आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव 21 और 22 फरवरी को उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के गठबंधन और समाजवादी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. लालू यादव मंगलवार को रायबरेली और अमेठी में जनसभा करेंगे. आरजेडी अध्यक्ष का मानना है कि उत्तर प्रदेश का चुनाव देश का चुनाव है. चुनाव परिणाम के बाद नरेंद्र मोदी की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी और मोदी को बीच में ही गद्दी छोड़नी पड़ सकती है. लालू यादव ने कहा कि जिस तरह नरेंद्र मोदी और अमित शाह फुहड़ और गंदी बात बोल रहें है. दुर्भाग्य है इस देश का कि इस प्रकार का प्रधानमंत्री देश को मिला है.
तानाशाह हैं प्रधानमंत्री मोदी
गुजरात की चर्चा करते हुए उन्होंने ये भी सवाल किया जिस राज्य से वो निकल कर आएं हैं, क्या वह गुंडा राज्य था. उनके समय में देश और दुनिया में भारत का खराब संदेश गया और देश का सिर नीचा हुआ. लालू
प्रसाद यादव ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि नोटबंदी ने देश के लोगों को लाचार बना दिया. 50 दिन का समय मांगा था और कुछ किया नहीं. इनके भाषण पर कौन विश्वास करता है. लालू प्रसाद यादव ने
प्रधामंत्री को तनाशाह बताया. उसके पीछे उनका तर्क है कि वो किसी भी फैसले के लिए किसी से पूछते नहीं हैं, नोटबंदी के फैसले में उन्होंने ऐसा ही किया.
ये तो तानाशाह प्रधानमंत्री है। देश के टुकड़े-टुकड़े कर तबाह कर देगा। जनाब आप PM हो, इतनी ओछी, छोटी और खोटी बातें नहीं करनी चाहिए।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) February 20, 2017
गंदी बात करते हैं पीएम मोदी
लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री पर व्यंग करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश ने उन्हें गोद लिया है. मैं उनसे पूछता हूं कि उत्तर प्रदेश नि: संतान है क्या? पंजाब गए तो वहां भी रिश्ता निकालने लगे. पुत्र ये उत्तर प्रदेश के
हैं तो इनके माता पिता कौन हैं. बिहार में कहा कि नीतीश कुमार के डीएनए में दोष है. पीएम इतनी गंदी बात बोलते हैं. उत्तर प्रदेश को गुंडा राज बोलते हैं. स्वच्छ भारत पर प्रहार करते हुए लालू यादव ने कहा कि अब
क्यों नहीं झाडू देते हो. गंगा जमुना में इतनी गंदगी है सफाई करो. जब चुनाव आता है राम मंदिर की बात उठाते हैं.
नरेंद्र मोदी की उल्टी गिनती शुरू
लालू यादव ने कहा, आपको कौन रोकता है कि रमजान में बिजली दीजिए और दीपावली में नहीं. ये सिर्फ कम्युलाइज करना चाहते हैं. इनकी उल्टा गिनती शुरू हो गई है. भारी बहुमत से अखिलेश यादव की उत्तर प्रदेश
में जीत हो रही है. नोटबंदी के कारण जो देश की हालत है उससे जनता अभी उबरी नहीं है. भाषण में आरएसएस के लोगों को आगे बैठाकर ताली बजवा रहे हैं.
मायावती की चर्चा करते हुए लालू यादव ने कहा कि एक बार भाजपा के साथ मिलकर सरकार बना चुकी हैं. इस कारण उनको लोग इस चनाव में वोट नहीं दे रहे हैं. ये कभी भी बीजेपी से मिल सकी हैं.