उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 15 जिलों की 73 सीटों के लिए प्रचार का शोर गुरुवार शाम थम जाएगा. इन सीटों पर 11 फरवरी को वोटिंग होनी है और इसके लिए तमाम पार्टियों की आज जोरदार रैलियां होनी हैं.
सभी पार्टियों ने लगाया रैलियों का रेला
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जहां अलीगढ़ में रैली करेंगे, तो वहीं हाथरस में अखिलेश यादव रैली को संबोधित करेंगे. हाथरथ में ही आज राजनाथ सिंह की भी रैली है, इसके अलावा उमा भारती मैनपुरी में, तो योगी आदित्यनाथ शाहजहांपुर और जलालाबाद में वोटरों को बीजेपी की तरफ करने के लिए जनसभा करेंगे.
इसके अलावा कानुपर में अखिलेश यादव और राहुल गांधी की साझा रैली की भी योजना है, जिसमें डिंपल यादव और जया बच्चन भी शारीक होंगी. वहीं AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी गुरुवार को अमरोहा में रैली करेंगे.
मुस्लिम बहुल इलाके में दंगे का असर
मुस्लिम बहुल इस इलाके में लगभग तीन साल पहले दंगों का दंश झेल चुके मुजफ्फरनगर और शामली जैसे इलाके भी शामिल हैं. इन दंगों का असर 2014 के लोकसभा चुनावों में भी देखने को मिला, जब वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में इन 73 सीटों में से 11 सीटें जीतने वाली बीजेपी ने इलाके की सभी लोकसभा सीटों पर अपना परचम फहराया था. लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने सहयोगी अपना दल के साथ प्रदेश की 80 में से 73 सीटें जीती थीं.
लोकसभा चुनाव में मिली कामयाबी दोहराने में जुटी बीजेपी
पिछले विधानसभा चुनाव में इस अंचल में सपा, बसपा ने 24-24 सीटें जीतकर शानदार कामयाबी हासिल की थी और अजित सिंह की राष्ट्रीय लोकदल को 9 तथा कांग्रेस को पांच सीट मिली थीं. वहीं बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में मिली कामयाबी को विधानसभा में भी दोहराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में जोरदार प्रचार अभियान चलाया है तथा सपा, बसपा और कांग्रेस पर जोरदार हमले किए.
स्कैम के अपने-अपने मायने
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश को स्कैम यानि एस से सपा, सी से कांग्रेस, ए से अखिलेश और एम से मायावती.. से मुक्त करने की अपील करते हुए वोटरों से बीजेपी के विकास के एजेंडे के लिए वोट देने का आह्वान किया. प्रधानमंत्री के इस प्रहार पर समाजवादी पार्टी के नए प्रमुख और प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी पलटवार किया और स्कैम का विस्तार करते हुए कहा कि स्कैम का असली मतलब है सेव दी कंट्री फ्रॉम अमित शाह एंड मोदी. सपा के साथ गठबंधन के बाद बदले सुर में बोल रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने स्कैम को अलग तरीके से विस्तारित करते हुए कहा, एस का मतलब सर्विस यानि सेवा, सी का मतलब होता है करेज यानि साहस, ए यानि एबिलिटी (योग्यता) तथा एम का मतलब माडेस्टी यानि विनम्रता.
मुस्लिमों को अपने पाले में करने में जुटी बसपा
उधर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों में से 99 पर मुस्लिम उम्मीदवार उतारने वाली बसपा सुप्रीमो मायावती ने मुस्लिम बहुल इस अंचल में बार-बार मुसलमानों को कांग्रेस और सपा से दूर रहने की अपील की और कहा कि अगर बीजेपी को हराना है तो उन्हें एक जुट होकर बसपा के साथ आना चाहिए.
ढाई करोड़ वोटर करेंगे उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला
बता दें कि पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा और कासगंज जिलों में मतदान होना है. इस चरण में 73 सीटों के लिए कुल 2.57 करोड़ लोगों को मताधिकार प्राप्त है, जिनमें 1.17 करोड़ महिलाएं है. युवा वर्ग में 18 से 19 साल के बीच के मतदाताओं की संख्या भी 24 लाख से ऊपर है.