उत्तर प्रदेश की जनता ने प्रदेश भर से 325 विधायकों को चुना और 18 तारीख की शाम उन्होंने अपना मुखिया योगी आदित्यनाथ के रूप में चुन लिया. इस बीच उनकी पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं और साथियों ने योगी को लेकर अपनी-अपनी बात रखी. पढ़ें किसने क्या कहा और उनकी क्या-क्या अपेक्षाएं हैं.
ओम प्रकाश माथुर
ओम प्रकाश माथुर कहते हैं कि उन्हें योगी पर पूरा विश्वास है. योगी पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता हैं. उन्हें पूरा विश्वास है कि योगी पीएम मोदी के विकास के एजेंडे 'सबका साथ सबका विकास' के साथ यूपी की जनता की सेवा करेंगे. वे कहते हैं कि बीजेपी के सत्ता में आते ही गायत्री प्रजापति की गिरफ्तारी हो गई. इससे पूरे उत्तर प्रदेश में सकारात्मक संदेश गया है.
अनुप्रिया पटेल
बीजेपी के सहयोगी अपना दल से सांसद अनुप्रिया पटेल कहती हैं कि गायत्री प्रजापति की गिरफ्तारी से प्रदेश भर में संदेश गया है. वह यूपी की जनता के साथ-साथ महिलाओं की सुरक्षा को भी निश्चित कराने की बात कहती हैं.
दयाशंकर सिंह
बीजेपी से ताल्लुक रखने वाले नेता जिनके बसपा सुप्रीमो पर अभद्र टिप्पणियां करने की वजह से काफी भद्द पिटी थी. फिर से पार्टी में वापस हैं. वे कहते हैं कि योगी जी संत समाज से आते हैं. यूपी की पूरी जनता को ये विश्वास है कि योगीजी के नेतृत्व में सरकार मोदी जी के एजेंडे को बहुत आगे लेकर जाएंगे.
स्वाति सिंह
दयाशंकर सिंह की पत्नी और विधायिका चुनी गईं स्वाति सिंह कहती हैं कि बीजेपी में किसी जाति को वरीयता देने के बजाय विकास पर काम हो रहा है. साथ ही वह कहती हैं कि उनका मंत्री बनना या न बनना पार्टी नेतृत्व के हाथ में है. वह अपनी ओर से कोई कोरकसर नहीं छोड़ना चाहतीं.