scorecardresearch
 

UP: छठे चरण में 49 सीटों पर 57 फीसदी वोटिंग, 635 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में पूर्वाचल के सात जिलों की 49 सीटों के लिए शनिवार को शांतिपूर्ण ढंग से 57.03 फीसद वोट पड़े. इसके साथ ही 635 उम्मीदवारों का चुनावी भाग्य इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों में बंद हो गया.

Advertisement
X
गोरखपुर सीट पर सबसे ज्यादा उम्मीदवार
गोरखपुर सीट पर सबसे ज्यादा उम्मीदवार

Advertisement

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में पूर्वाचल के सात जिलों की 49 सीटों के लिए शनिवार को शांतिपूर्ण ढंग से 57.03 फीसद वोट पड़े. इसके साथ ही 635 उम्मीदवारों का चुनावी भाग्य इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों में बंद हो गया.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने बताया कि छठे चरण में नेपाल से सटे महराजगंज और कुशीनगर के साथ-साथ गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ और बलिया जिलों में आमतौर पर शांतिपूर्ण माहौल में 57.03 प्रतिशत मतदान हुआ. वर्ष 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में छठे चरण में 55.04 प्रतिशत वोट पड़े थे.

मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम पांच बजे तक चला. इसके साथ ही प्रदेश सरकार के मंत्री रामगोविन्द चौधरी (बांसडीह), बसपा छोड़कर भाजपा में आए स्वामी प्रसाद मौर्य (पडरौना), भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही (देवरिया), पूर्व मुख्यमंत्री राम नरेश यादव के बेटे श्याम बहादुर यादव (फूलपुर पवई), सपा छोड़कर बसपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी (फेफना), नारद राय (बलिया सदर), बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी (मऊ) और उनके बेटे अब्बास अंसारी (घोसी) समेत कुल 635 प्रत्याशियों का चुनावी भाग्य इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों में बंद हो गया.

Advertisement

प्रदेश का विधानसभा चुनाव सात चरणों में होगा. आखिरी चरण का चुनाव आठ मार्च को होगा. नतीजे 11 मार्च को आएंगे. छठे चरण के लिए 10 हजार 820 मतदान केन्द्र और 17 हजार 926 मतदेय स्थल बनाए गए थे, जिनमें से 1186 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील माना गया था.

मतदान को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस तथा केन्द्रीय बल तैनात किया गया था. वर्ष 2012 में इन सीटों में से सपा ने 27, बसपा ने नौ, भाजपा ने सात तथा कांग्रेस ने चार सीटें जीती थी, जबकि दो सीटें अन्य के खाते में गयी थीं.

इस चरण की मतदान प्रक्रिया पर नजर रखने के लिये 2007 माइक्रो आब्जर्वर, 1221 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 123 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 139 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे. इसके अलावा 48 जनरल आब्जर्वर, 12 व्यय प्रेक्षक तथा पांच पुलिस पर्यवेक्षकों की भी तैनाती की गयी थी.

वोटिंग से जुड़े दिनभर के UPDATE:

-1 बजे तक 39.2 फीसदी वोटिंग
-11 बजे तक 23.28 फीसदी वोटिंग हुई
-9 बजे तक 11 फीसदी वोटिंग हुई
-9 बजे तक देवरिया में 10.7%, महाराजगंज में 11%,  बलिया में 11% और  कुशीनगर में 10.8% वोटिंग
-महाराजगंज और मऊ में भी EVM मशीन में खराबी.
-कुशीनगर में दो बूथों के ईवीएम मशीन में आई खराबी. बूथ संख्या 345 और 322  पर मतदान रुका. ईवीएम मशीन बदलने का काम जारी.
-बलिया से बसपा प्रत्याशी और कद्दावर नेता अंबिका चौधरी के बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार. सपा प्रत्याशी संग्राम सिंह के घर में घुसकर मारपीट का आरोप.
-गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ ने डाला वोट

Advertisement

विकास और राष्ट्रवाद बीजेपी का मुद्दा
गोरखपुर से बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ वोट डालने पहुंचे. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि विकास और राष्ट्रवाद बीजेपी का मुद्दा है. आदित्यनाथ ने कहा कि सपा-बसपा से विकास की उम्मीद रखना गलत होगा. उन्होंने कहा कि हम ध्रुवीकरण की राजनीति नहीं करते. ध्रुवीकरण की राजनीति सपा-बसपा करते हैं. सीएम का चेहरा ना होने के सवाल पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा और बसपा के पास तो एक-एक चेहरे के अलावा कुछ भी नहीं है.

वोटर बदहाल पद यात्रा: यहां न बिजली है न सड़क न पानी बलिया के नौरंगा गांव से

रिकॉर्ड मतदान करें मतदाता: पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वोटर्स से वोट करने की अपील की. पीएम ने ट्वीट किया कि उत्तर प्रदेश में आज चुनाव का छठा चरण है. सभी मतदाताओं से अपील है कि भारी उत्साह के साथ लोकतंत्र के उत्सव में शामिल हों और मतदान अवश्य करें. वहीं पीएम ने मणिपुर के मतदाताओं से भी पहले चरण में रिकॉर्ड वोटिंग करने को कहा.

वहीं बलिया से बसपा प्रत्याशी और कद्दावर नेता अंबिका चौधरी के बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन पर सपा प्रत्याशी संग्राम सिंह के घर में घुसकर मारपीट का आरोप है.

Advertisement

यूपी में इस चरण में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के लोकसभा क्षेत्र आजमगढ़ के अलावा नेपाल से सटे महराजगंज और कुशीनगर के साथ-साथ गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ और बलिया जिलों में उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. वहीं मणिपुर में इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम, बिष्णुपुर और पहाड़ी जिलों छुरचंदपुर एवं कांगपोकपी में लोग मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.

छठे चरण में होने वाले चुनाव में प्रमुख उम्मीदवारों में बसपा छोड़कर भाजपा में आये स्वामी प्रसाद मौर्य (पडरौना), भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही (देवरिया), पूर्व मुख्यमंत्री राम नरेश यादव के बेटे श्याम बहादुर यादव (फूलपुर पवई), सपा छोड़कर बसपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी (फेफना) और नारद राय (बलिया सदर) शामिल हैं.

इसके अलावा मऊ से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी, उनके बेटे अब्बास अंसारी (घोसी) की परीक्षा भी इसी चरण में होगी. प्रदेश का विधानसभा चुनाव सात चरणों में होगा. आखिरी चरण का चुनाव आठ मार्च को होगा. नतीजे 11 मार्च को आएंगे.

Advertisement
Advertisement