scorecardresearch
 

UP चुनाव: पहले चरण में 73 सीटों पर 64% मतदान, फतेहाबाद में बंपर 71.80% वोटिंग

यूपी चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है. राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक विधानसभा की 73 सीटों पर कुल 64.22 फीसदी वोटिंग हुई.

Advertisement
X
पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 15 जिलों की 73 विधानसभा सीटों पर वोटिंग
पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 15 जिलों की 73 विधानसभा सीटों पर वोटिंग

Advertisement

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के पहले चरण में 15 जिलों की कुल 73 सीटों पर शुक्रवार को छिटपुट घटनाओं के बीच 64.22 फीसदी वोट पड़े. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी वेंकटेश ने मतदान संपन्न होने के बाद देर शाम आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पहले चरण में औसतन करीब 64 प्रतिशत औसत मतदान हुआ. वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 61.04 प्रतिशत मतदान हुआ था.

एटा में सबसे ज्यादा मतदान की खबर
वेंकटेश ने कहा कि आगरा जिले की फतेहाबाद विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा 71.8 प्रतिशत मतदान हुआ. सरधना, सिवाल खास सीटों पर भी मतदान का प्रतिशत 70 फीसदी दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि गौतम बुद्ध नगर में 51 प्रतिशत और साहिबाबाद में 52 प्रतिशत मतदान हुआ.

उन्होंने बताया कि पहले चरण में मतदाताओं ने काफी उत्साह से मतदान किया. आयोग के निर्देशों के अनुसार जो भी मतदाता शाम 5 बजे तक मतदान केन्द्र में उपस्थित हुआ, उसे वोट डालने दिया गया.

Advertisement

वोटरों में दिखा उत्साह
पहले चरण में शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा और कासगंज जिलों की 73 सीटों पर मतदान हुआ. मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखी गईं. मतदान के दौरान कुछ जगहों से झड़पें होने की खबरें मिलीं.

बागपत में वोटिंग के दौरान हिंसा
बागपत से मिली रिपोर्ट के अनुसार शहर की बाघू कॉलोनी में दो समुदायों के बीच एक समुदाय को मतदान से रोकने की कोशिश किए जाने और मतदान पर्चियां छीने जाने पर आपस में पथराव तथा मारपीट हुई. इस घटना में 10 लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. इस मामले में तीन रालोद कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मेरठ से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सरधना सीट से भाजपा विधायक संगीत सोम के भाई गगन सोम को फरीदपुर गांव स्थित मतदान केंद्र के पास पिस्टल ले जाने पर हिरासत में लिया गया.

इन दिग्गजों की किस्मत EVM में बंद
पहले चरण में विभिन्न पार्टियों के कई छत्रपों की प्रतिष्ठा दांव पर थी. नोएडा सीट पर केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र पंकज सिंह, कैराना सीट से भाजपा सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांका, मथुरा सीट से भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा और कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता प्रदीप माथुर, सरधना सीट से भाजपा के विवादास्पद विधायक संगीत सोम तथा थाना भवन सीट से सुरेश राणा समेत कुल 839 उम्मीदवारों का चुनावी भाग्य इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में बंद हो गया.

Advertisement

पहले चरण के चुनाव में एक करोड़ 17 लाख महिलाओं समेत कुल दो करोड़ 60 लाख 17 हजार 81 मतदाता थे. मतदान के लिये 14 हजार 514 केन्द्र और 26 हजार 823 मतदान स्थल बनाए गए थे.

सुरक्षा के थे तगड़े इंतेजाम
स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिए 826 कंपनी केंद्रीय बल और पुलिस के 8011 उपनिरीक्षक, 4823 मुख्य आरक्षी और 60 हजार 289 आरक्षियों की तैनाती की गई थी. इसके अलावा 2268 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 285 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 429 स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए थे. उत्तर प्रदेश में 11 फरवरी से आठ मार्च के बीच सात चरणों में मतदान होगा.

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव के दौरान इन 73 सीटों में से सपा को 24, बसपा को 23, भाजपा को 12, राष्ट्रीय लोकदल को नौ और कांग्रेस को पांच सीटों पर जीत मिली थी.

यूपी चुनाव के अपडेट-

यूपी में पहले चरण की 73 विधानसभा सीटों पर शाम 3 बजे तक कुल करीब 54% मतदान दर्ज किया गया.

इस बीच शामली जिले में 3 बजे तक 54% मतदान दर्ज किया गया है. वहीं बुलंदशहर में 54.51%, तो मुज़फ्फरनगर और बागपत में भी 54%, जबकि आगरा में 51.17% वोटरों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.

वहीं एटा जनपद की 4 विधानसभा सीटों पर शाम 3 बजे तक 55.01% वोटिंग दर्ज
-अलीगंज: 56.33%
-एटा: 55.38%
-मारहरा: 55.33%
-जलेसर: 53.00%

Advertisement

इसके अलावा मेरठ में 54.62%, दादरी में 56%, तो जेवर में भी 51% मतदान दर्ज किया है. इस दौरान सबसे कम मतदान नोएडा दर्ज किया गया, जहां शाम 3 बजे तक 43% वोटरों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.

(पढ़ें- क्या कहता है पश्चिमी यूपी के इन सीटों का इतिहास)

दोपहर 1 बजे तक 40% वोटिंग दर्ज
इससे पहले दोपहर 1 बजे तक यूपी में पहले चरण की 73 विधानसभा सीटों पर करीब 40% वोटिंग दर्ज की गई थी.

शामली में दोपहर 1 बजे तक करीब 40% वोटिंग, मुजफ्फरनगर में 42% वोटिंग
एटा जनपद की 4 विधानसभा सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 42.59% मतदान हुआ
-अलीगंज: 46.67%
-एटा: 43.03%
-मारहरा: 39.00%
-जलेसर: 41.67%

फ़िरोज़ाबाद जिले में दोपहर 1 बजे मतदान का प्रतिशत कुल 41.8% दर्ज किया गया.
-फ़िरोज़ाबाद-37%
-शिकोहाबाद-42%
-जसराना-46%
-टूंडला-45%
-सिरसागंज-39%
(पढ़ें- पहले चरण में इन सीटों पर फैसला, किसकी होगी पश्चिमी यूपी? )

यूपी में 12 बजे तक 30% रहा मतदान
यूपी में पहले चरण की 73 विधानसभा सीटों पर दोपहर 12 बजे तक करीब 30% वोटिंग

मेरठ में 11 बजे तक कुल 25.60%, तो शामली में 29% मतदान.
आगरा में सुबह 11 बजे तक 24%, तो मुजफ्फरनगर में 27% वोटिंग
नोएडा विधानसभा क्षेत्र में 11 बजे तक 18 प्रतिशत मतदान, दादरी में 22 प्रतिशत, तो जेवर में भी 19 प्रतिशत वोटिंग

Advertisement

फ़िरोज़ाबाद जिले में मतदान का प्रतिशत 11 बजे 21% कुल
-फ़िरोज़ाबाद-23%
-शिकोहाबाद-21%
-जसराना-19%
-टूंडला-22%
-सिरसागंज-20%

एटा में सुबह 11 बजे तक करीब 27% मतदान
-अलीगंज - 27.67%
-एटा - 27.17%
-जलेसर - 26.33%

बागपत जिले में सुबह 11 बजे तक करीब 26% वोटिंग
-छपरौली-24%
-बड़ौत 26%
-बागपत 29%
(देखें- पहले चरण में इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर )

हिरासत में लिए गए संगीत सोम के भाई
सरधना में BJP विधायक संगीत सोम के भाई गगन सोम को हिरासत में लिया गया. पोलिंग बूथ पर पिस्तौल लेकर पहुंचने का आरोप

यूपी चुनाव के पहले चरण में सुबह 9 बजे तक 10.56% वोटिंग

बुलंदशहर में सुबह 9 बजे तक 12%, अलीगढ़ में 10.5% वोटिंग

सुबह 9 बजे तक फ़िरोज़ाबाद जिले में कुल 11% मतदान
-फ़िरोज़ाबाद-11%
-शिकोहाबाद-10%
-जसराना-9%
-टूंडला-10%
-सिरसागंज-11%

सुबह 9 बजे तक मुजफ्फरनगर विधानसभा क्षेत्र में 15% मतदान, गाजियाबाद में 13%, आगरा में 12%, नोएडा में 7 प्रतिशत तथा दादरी और जेवर में 8% मतदान

-बीजेपी विधायक और सरधाना सीट से उम्मीदवार संगीत सोम ने मेरठ में वोट डाला.

- मथुरा के मांट विधानसभा के भगत नगरिया में मतदाताओं में इलाके में विकास न होने के कारण वोटिंग का बहिष्कार किया.

- राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने गाजियाबाद के साहिबाबाद में बाल भारती पब्लिक स्कूल पर वोट डाला. वोटरों की हिसाब से गाजियाबाद की साहिबाबाद सीट सबसे बड़ी है.

Advertisement

अमर सिंह ने वोट डालने के बाद आजतक संवाददाता से बातचीत में कहा, भारत के नागरिक के पास सत्ता में आमूल-चूल परिवर्तन करने का जो अधिकार होता, एक जिम्मेदार नागरिक के नाते मैंने उसका इस्तेमाल किया.'

वहीं जब सपा में पिछले दिनों मचे घमासान के सवाल पर उन्होंने कहा, मेरे लिए इधर कुआं उधर खाई वाली स्थिति है. मुझे इस विवाद में खलनायक बना दिया गया.

कुछ जगहों पर ईवीएम खराब
इस बीच कई जगहों पर ईवीएम मशीन में खराबी की भी खबर है. यूपी चुनाव में इस चरण के सबसे छोटा विधानसभा क्षेत्र एटा के जालेसर स्थित बरनी गांव में बूथ संख्या 131,132 और 133 पर ईवीएम मशीन ख़राब होने के कारण मतदान रुका.

वहीं मथुरा के गोवर्धन इलाके में बूथ संख्या 42, बागपथ की बूथ संख्या- 119 व 120 तथा हापुड़ के फ्री गंज रोड के बूथ नंबर 110 पर ईवीएम मशीन की खराबी की वजह से वोटिंग समय पर शुरू नहीं सका. इसके अलावा आगरा के होम साइंस इंस्टिट्यूट पोलिंग स्टेशन पर बूथ नंबर 184 में लाइट ना होने के चलते वोटरों दिक्कत हुई.

मुथरा से बीजेपी उम्मीदवार श्रीकांत शर्मा ने वोट डाला.

बागपत के बाड़ौत में वोटरों को गुलाब देते चुनाव अधिकारी

Advertisement

उम्मीदवारों की मंदिरों में लगी कतार
चुनाव के इस पहले चरण में वोटर जहां पोलिंग बूथ पर कतारें में थे, तो वहीं विभिन्न दलों के प्रत्याशी मंदिरों में मत्था टेकने पहुंच रहे थे. मेरठ से बीजेपी प्रत्याशी लक्ष्मीकांत वाजपेई अपने परिवार के साथ सुबह-सुबह मंदिर में पूजा करने पहुंचे. वाजपेई ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'चुनाव में हमारा मुद्दा विकास का है. हम उत्तर प्रदेश सरकार की नाकामियों को चुनाव में लेकर गए हैं.' ईश्वर से मांगी मन्नत के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्होंने भगवान से प्रदेश की तरक्की मांगी है.

इसके अलावा मेरठ से बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पंकज जौली भी पूजा करने सुबह मंदिर पहुंचे. जौली का भी कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार की विफलताएं नाकामियां इस प्रदेश में सबसे बड़ा मुद्दा है.

839 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर
इस चरण में 2,60,17,128 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग किया. पहले चरण में 839 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम मशीनों में कैद हो गई. मतदान के लिए 14514 मतदान केंद्र बनाए गए थे.

77 महिला प्रत्याशी मैदान में
निर्वाचन आयोग ने बताया कि पहले चरण में महिला प्रत्याशियों की संख्या 77 है. मतदान केंद्रों पर 2362 डिजिटल कैमरे, 1526 वीडियो कैमरा लगाए गए. 2857 जगहों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था भी की गई थी. टी. वेंकटेश ने बताया कि पहले चरण के मतदान के लिए 826 कंपनी अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई. इसके अलावा 8011 सब इंस्पेक्टर, 4823 मुख्य आरक्षी और 60289 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी थी.

ये दिग्गज मैदान में
जाटों के नेता माने-जाने वाले राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) प्रमुख चौधरी अजीत सिंह के लिए यह चरण काफी अहमियत वाला है. किसी भी बड़े दल से गठबंधन न होने से चौधरी ने खुद अकेले दम पर चुनाव मैदान में उतरने का फैसला किया था. अब चौधरी का मुकाबला जहां सपा-कांग्रेस गठबंधन से है, वहीं भाजपा से भी सीधा मुकाबला है.राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह के पौत्र और सांसद राजबीर सिंह के बेटे संदीप सिंह अलीगढ़ जिले की अतरौली विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी हैं. यह वही सीट है जहां से खुद कल्याण सिंह विधानसभा पहुंचे थे. अब संदीप को अपने दादा कल्याण सिंह की विरासत बचानी है.

मथुरा विधानसभा सीट से कांग्रेस नेता प्रदीप माथुर खुद चुनाव मैदान में हैं, यहां सपा-कांग्रेस के गठबंधन के बाद माथुर की स्थिति मजबूत मानी जा रही है. हालांकि यहां माथुर को भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा और रालोद के अशोक अग्रवाल से चुनौती मिल रही है.

Advertisement
Advertisement