scorecardresearch
 

सपा-बसपा और कांग्रेस ने मुस्लिमों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया: महेश शर्मा

महेश शर्मा ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी मां-बेटे की पार्टी बनकर रह गई है. लोकसभा चुनाव में जनता ने इनको सबक सिखाया. बता दिया कि उन्होंने देश के लिए कुछ नहीं किया. जनता ने इन को आइना दिखा दिया.

Advertisement
X
महेश शर्मा
महेश शर्मा

Advertisement

केंद्रीय मंत्री और दादरी से सांसद महेश शर्मा बुधवार को अखलाक के गांव बिसाहड़ा में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. महेश शर्मा ने कहा कि चाहे समाजवादी पार्टी हो कांग्रेस हो या बहुजन समाजवादी पार्टी सभी लोग मुसलमानों को लेकर राजनीति करते रहे हैं. सभी लोग यह दावा करते हैं कि मुस्लिम मेरे हैं, लेकिन उन्होंने सिवाय वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करने के इनके विकास के लिए कुछ नहीं किया. इनके उत्थान के लिए कुछ नहीं किया. इन पार्टियों में मुकाबला इस बात का होना चाहिए कि मुसलमानों का जीवन स्तर सुधारने के लिए क्या किया जाए.

महेश शर्मा ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी मां-बेटे की पार्टी बनकर रह गई है. लोकसभा चुनाव में जनता ने इनको सबक सिखाया. बता दिया कि उन्होंने देश के लिए कुछ नहीं किया. जनता ने इन को आइना दिखा दिया. केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि चाहे समाजवादी पार्टी हो या मायावती इन्होंने प्रदेश का भला करने की बजाय उसको लूटने में लग रहे. चाचा-भतीजे में तो लड़ाई इसीलिए हुई, क्योंकि लूट का माल ज्यादा इकट्ठा हो गया था.

Advertisement

महेश शर्मा का कहना है कि इस बार उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार होगी और लुटेरों की जगह जेल में होगी. नोटबंदी के फैसले की तारीफ करते हुए महेश शर्मा का कहना है कि नोटबंदी के फैसले से आम जनता और गरीब को राहत मिली है. नोटबंदी से उन लोगों को तकलीफ जरूर हुई है, जिनके पास काला धन था. यह काम आम आदमी जो 56 इंच का सीना रखता है वही कर सकता था. केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए महेश शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों के लिए किसानों के लिए आम जनता के हित के लिए ढाई साल में कई निर्णय किए हैं.

Advertisement
Advertisement