यूपी विधानसभा चुनाव में लखनऊ कैंट सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार अपर्णा यादव ने सोमवार को नॉमिनेशन फाइल किया. इस दौरान उनके पति प्रतीक यादव भी साथ रहे. मुलायम के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा यादव इन विधानसभा चुनावों में राजनीति में डेब्यू कर रही हैं. अखिलेश यादव ने उन्हें लखनऊ से टिकट दिया है. नामांकन दाखिल करने के बाद अपर्णा ने कहा कि ये खबरें गलत हैं कि मुलायम सिंह के समर्थक कांग्रेस उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव में उतर रहे हैं. अपर्णा ने कहा कि उन्हें मुलायम सिंह यादव का आर्शीवाद प्राप्त है और चुनाव में सपा को जीत मिलेगी.
अपर्णा यादव को ज्यादातर लोग सिर्फ मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू के तौर पर जानते हैं, लेकिन वह मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से पॉलिटिक्स और इंटरनेशनल रिलेशंस में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं और ट्रेंड क्लासिकल सिंगर भी. अब वह लखनऊ कैंट विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार भी हैं.
उत्तराखंड की मूल निवासी हैं अपर्णा
प्रतीक यादव और अपर्णा यादव की शादी 4 दिसंबर 2011 को हुई थी. अपर्णा मुलायम यादव की दूसरी पत्नी साधना की पुत्रवधू हैं. वह उत्तराखंड की मूल निवासी हैं. अपर्णा के पति प्रतीक राजनीति से हमेशा दूर रहे हैं. मौजूदा समय में वह जिम चलाते हैं. अपर्णा 'बी अवेयर' नाम की सामाजिक संस्था चलाती हैं. चाहे राजनीतिक हो या पॉलिटिकल हर बड़े इवेंट में वह नजर आती हैं.