हिंदुस्तान में क्रिकेट से लेकर सिनेमा तक के फैन्स की कमी नहीं. सियासत की बात करें तो शायद मुरीदों के मामले में मोदी ही सबसे बड़े स्टार कहलाएंगे.
मोदी का सबसे बड़ा मुरीद
कम से कम गाजियाबाद के झरिया ठाकुर को देखकर तो यही लगता है. मोदी की तरह भले ही वो 56 इंच के सीने का दावा ना करें लेकिन उन्होंने अपनी छाती पर पीएम मोदी का नाम जरूर गुदवा लिया है. ठाकुर गर्व से कहते हैं कि वो मोदी के सबसे बड़े भक्त हैं. वो गाजियाबाद में ई-रिक्शा चलाकर गुजर-बसर करते हैं. उन्होंने अपने रिक्शा पर बीजेपी का झंडा भी लगा रखा है.