scorecardresearch
 

नोटबंदी के बाद नेता हो या अफसर, कोई नहीं बचेगा: उमा भारती

केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि आम जनता मोदी के इस फैसले के साथ है. थोड़ी बहुत परेशानियां जरूर हैं, जो दूर हो रही हैं. इस फैसले का विरोध कर रहे लोगों को किसी ना किसी बात का डर है, इसीलिए विरोध कर रहे हैं.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री उमा भारती
केंद्रीय मंत्री उमा भारती

Advertisement

नोट बंदी और उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव को लेकर जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण के लिए केंद्रीय मंत्री उमा भारती से 'आज तक' ने खास बातचीत की. भारती ने कहा कि काले धन के खिलाफ मोदी सरकार एक-एक कर कदम उठा रही है. यूपी चुनाव पर उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश में सीएम पद की उम्मीदवारी से ज्यादा उनके लिए पार्टी की जीत मायने रखती है.

नेता हो या अफसर, कोई नहीं बचेगा
केंद्रीय मंत्री उमा भारती का कहना है कि मोदी सरकार ने कालाधन और भ्रष्टाचार को रोकने के लिए जो नोट बंदी की है. उसमें नेता हो या अफसर कोई भी हो बच नहीं पाएगा. उन्होंने काले धन को लेकर मोदी की इस मुहिम को अंजाम तक पहुंचाने की बात कही.

विरोध करने वालों के पास होगा काला धन
उमा भारती का कहना है कि जो लोग नोट बंदी का विरोध कर रहे हैं. चाहे वह केजरीवाल हों, मायावती हों, ममता बनर्जी हों या कांग्रेस के लोग, उनके पास काला धन होगा. इसीलिए वह विरोध कर रहे हैं. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जो कि भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम की बात किया करते थे. आज वह मोदी के काले धन के खिलाफ मुहिम का विरोध कर रहे हैं. उनको मोदी का साथ देना चाहिए.

Advertisement

सब कुछ ठीक कर देगी मोदी सरकार
उमा भारती ने कहा कि आम जनता मोदी के इस फैसले के साथ है. थोड़ी बहुत परेशानियां जरूर हैं, जो दूर हो रही हैं. इस फैसले का विरोध कर रहे लोगों को किसी ना किसी बात का डर है, इसीलिए विरोध कर रहे हैं. राजनीतिक चंदे को लेकर बार-बार उठते सवालों पर उमा भारती का कहना है कि जहां भी कालाधन होगा. उन तमाम चीजों को पीएम मोदी एक-एक करके ठीक कर देंगे. उमा भारती का कहना है कि कुछ काले धन वाले लोग बाहर आ गए हैं. कुछ का अभी आना बाकी है. जैसे बिल में से कुछ सांप बाहर आ जाते हैं और कुछ अंदर रह जाते हैं. वह भी बाहर आ जाएंगे.

मंदिर चुनावी मुद्दा नहीं, आस्था का विषय
चुनाव के मौके पर मंदिर मुद्दा याद आने पर उमा भारती का कहना है कि मंदिर आस्था का विषय है, चुनावी मुद्दा नहीं है. मीडिया ही इस मुद्दे को लेकर आती है. मंदिर उनकी जान से भी बढ़कर है. मंदिर के लिए वह जान भी दे सकती हैं, वह राम मंदिर आंदोलन से जुड़ी रही हैं.

यूपी में सीएम पद की चाहत नहीं
उत्तर प्रदेश चुनाव में चुनावी मुद्दे के बारे में केंद्रीय मंत्री उमा भारती का कहना है कि पार्टी विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी. उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था मुद्दा होगा, मगर जाति समीकरण भी कोई नजरअंदाज नहीं कर सकता. खुद के मुख्यमंत्री बनकर यूपी जाने के सवाल पर उमा भारती का कहना है कि उनके लिए यह सवाल महत्व नहीं रखता है क्योंकि वह पहले भी मुख्यमंत्री पद की कुर्सी छोड़ चुकी हैं. अगर वह सीएम की कुर्सी ना छोड़ती, तो कोई उनको हटा नहीं सकता था. बीजेपी की उत्तर प्रदेश में सरकार बने यह महत्वपूर्ण है. भारती का कहना है कि इंद्र देवता भी उनको अपने बगल में आसन दे बैठने के लिए, तो वह मना कर देंगी.

Advertisement
Advertisement