उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान सभी पार्टियों के नेता एक दूसरे पर लगातार प्रहार कर रही हैं. गाजियाबाद में जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अखिलेश यादव पर हमले किए तो वहीं मुरादनगर में राहुल गांधी ने मोदी पर आक्रामक हमले किए. गाजियाबाद के मुरादनगर में जनसभा के दौरान बुधवार को राहुल गांधी ने पीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी जी जहां जाते हैं बांटने का काम करते हैं.
राहुल गांधी ने कहा, 'मोदी जी जहां जाते हैं वहां बांटने और नफरत फैलाने का काम करते हैं, जबकि सपा और कांग्रेस गठबंधन एकता में विश्वास रखती है.'
कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांगने के लिए मुरादनगर में प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पानी, जमीन और किसान पर्याप्त हैं फिर भी किसानों को आत्महत्या करनी पड़ रही है. राहुल ने कहा कि सपा और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने के बाद उत्तर प्रदेश को फूड प्रोसेसिंग उद्योग का गढ बनाएंगे, जिसके बाद यूपी का आम और आम का अचार लखनऊ से सीधे अमेरिका जाएगा.
मेड इन यूपी आम
राहुल गांधी ने अपने संबोधन मे कहा, 'कुछ समय पहले मैं चीन गया था, वहां मुझे एक आदमी मिला, मै उससे चीन की बात करना चाहता था, पर वो उल्टा मुझसे हिमाचल की बात करने लगा, मैने कहा कि हिमाचल की बात क्यों कर रहे हो वो बोला मैं जिस जिले से आता हूं, वहा सेब उगते हैं, मैं हिमाचल से कंप्टीशन करना चाहता हूं. राहुल ने कहा, 'मै चाहता हू कि वह व्यक्ति जो चीन में मुझसे बात कर रहा था, वह जब आम खरीदे और आम की पेटी देखे तो उस पर लिखा हो मेड इन यूपी.'
ओबामा खरीदें मेड इन मुरादनगर बेडशीट
पहले तो राहुल गांधी ओबामा को ही राष्ट्रपति बोल गए पर बाद में भूल सुधार ली. राहुल ने कहा, 'मै चाहता हूं जब ओबामा साहब, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति किसी मार्केट जाएं और वहां एक बेडशीट खरीदें तो उस बेडशीट पर लिखा हो मेड इन उत्तर प्रदेश. मेड इन मुरादनगर.'