scorecardresearch
 

बीजेपी नेता चुनाव आयोग से फिर करेंगे यूपी के डीजीपी को हटाने की गुजारिश

संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का कहना है कि इसके अलावा कैराना, मुजफ्फरनगर और आसपास के इलाकों से जो लोग पलायन कर चुके हैं उनको वोट डालने का अधिकार मिलना चाहिए. इसके अलावा रामपुर के जिलाधिकारी का भी तबादला किया जाना चाहिए, क्योंकि वह सपा सरकार की मदद कर रहे हैं.

Advertisement
X
मुख्तार अब्बास नकवी
मुख्तार अब्बास नकवी

Advertisement

बीजेपी नेता केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू, मुख्तार अब्बास नकवी और निर्मला सीतारमण सोमवार को चुनाव आयोग से मिलकर उत्तर प्रदेश में निष्पक्ष चुनाव की मांग करेंगे. नेताओं की मांग है कि वहां पर डीजीपी जावेद अहमद को हटाया जाए. बीजेपी नेताओं का आरोप है कि उनके रहते उत्तर प्रदेश में निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकते.

रामपुर के डीएम कर रहे सरकार की मदद
संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का कहना है कि इसके अलावा कैराना, मुजफ्फरनगर और आसपास के इलाकों से जो लोग पलायन कर चुके हैं उनको वोट डालने का अधिकार मिलना चाहिए. इसके अलावा रामपुर के जिलाधिकारी का भी तबादला किया जाना चाहिए, क्योंकि वह सपा सरकार की मदद कर रहे हैं.

नकवी का कहना है कि दो दर्जन से ज्यादा जिले ऐसे हैं जहां के अधिकारी/पुलिस ऑफिसर सरकार को मदद पहुंचा रहे हैं. चुनावों के मद्देनजर ऐसे अधिकारियों को अभी तक हटाया नहीं गया है, उनको हटाना चाहिए. जो बड़े अधिकारी लखनऊ में बैठे हैं उनकी भूमिका भी संदेहास्पद है. जो बाहुबली हैं, अपराधी प्रवृत्ति के लोग हैं, वे हर दिन चुनाव को प्रभावित कर रहे हैं. बीजेपी के कार्यकर्ताओं को धमका रहे हैं. सब को परेशान किया जा रहा है.

Advertisement

सबको मिले वोट का अधिकार
नकवी के मुताबिक मुजफ्फरनगर और दूसरे जगह पर अराजक और गुंडों के चलते ही पलायन हुआ है. जो लोग गुंडों और अराजक तत्वों के डर से पलायन करके गए हैं उनके मताधिकार की रक्षा की जाए, उनको वोट के अधिकार की व्यवस्था की जाए. वे इन बातों को भी चुनाव आयोग के समक्ष रखेंगे.

तीन तलाक पर चल रही है रायशुमारी
तीन तलाक के मुद्दे पर नकवी का कहना है कि कानून मंत्रालय इस मुद्दे पर रायशुमारी कर रहा है. रायशुमारी के दौरान तमाम तरह के संगठनों ने अपनी बात रखी है. मुद्दे पर रायशुमारी संविधान के फ्रेमवर्क के तहत की गई है. हम चाहते हैं कि महिलाओं को बराबरी का और समानता का अधिकार मिले. सभी राजनीतिक पार्टियों को भी इसके संबंध में पूछा गया है. इस बारे में अलग-अलग लोगों से बातचीत भी की गई है.

आपको बता दें कि बीजेपी पिछले काफी समय से यूपी के डीजीपी जाविद अहमद सहित कुछ अधिकारियों को हटाने की मांग कर रही है.

Advertisement
Advertisement