scorecardresearch
 

सपा-कांग्रेस गठबंधन के लिए प्रचार करेंगे मुलायम, कहा- हमेशा अखिलेश के साथ

सपा के लिए चुनाव प्रचार संभालने के मुद्दे पर सोमवार को सपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने बड़ा बयान दिया है. सभी कयासों के बीच मुलायम सिंह ने साफ कर दिया है कि वे मंगलवार से यूपी विधानसभा चुनावों के लिए हुए सपा-कांग्रेस गठबंधन के पक्ष में प्रचार करेंगे.

Advertisement
X
मुलायम सिंह यादव-अखिलेश यादव
मुलायम सिंह यादव-अखिलेश यादव

Advertisement

सपा के लिए चुनाव प्रचार संभालने के मुद्दे पर सोमवार को सपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने बड़ा बयान दिया है. सभी कयासों के बीच मुलायम सिंह ने साफ कर दिया है कि वे मंगलवार से यूपी विधानसभा चुनावों के लिए हुए सपा-कांग्रेस गठबंधन के पक्ष में प्रचार करेंगे.

अखिलेश दोबारा बनेंगे सीएम
मीडिया से बातचीत में पूर्व सपा प्रमुख ने कहा, "मैं कल से गठबंधन का प्रचार करने जाऊंगा, अभी लखनऊ जा रहा हूं. वहां जो भी कार्यक्रम लगाया गया है उस में हिस्सा लूंगा. अब गठबंधन कांग्रेस से किया है तो उनका भी प्रचार करूंगा सरकार दोबारा बनेगी. पहले से तय है कि अखिलेश यादव मुख्यमंत्री फिर बनेंगे. अखिलेश फिर सीएम बनेंगे हमारी सरकार दोबारा बनेगी इसमें कोई दो राय नहीं है."

शिवपाल से करूंगा बात
इसी मौके पर अमेठी की सीट पर गायत्री प्रजापति के लड़ने के सवाल पर मुलायम सिंह ने कहा कि वह सिटिंग एमएलए हैं तो वही लड़ेंगे. शिवपाल यादव के सवाल पर मुलायम सिंह बोले वह कैसे अलग पार्टी बना सकते हैं अभी उनसे बात करूंगा, गुस्से में बोल रहे होंगे.

Advertisement

अखिलेश को जनता देगी आशीर्वाद
जब मुलायम सिंह से पूछा गया कि विपक्षी हमेशा कहते हैं कि अखिलेश ने प्रदेश को लूटा है तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि अगर लूटा होगा जनता सजा देगी अगर काम किया होगा तो आशीर्वाद देगी.

अमर सिंह का सम्मान करता हूं
आजम खां के प्रधानमंत्री को रावण कहने के सवाल पर मुलायम सिंह ने कहा कि मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं बड़े नेता हैं उनको ऐसी टिप्पणी से बचना चाहिए. वहीं अमर सिंह के सवाल पर मुलायम सिंह ने कहा कि उनका पूरा सम्मान करता हूं. अमित शाह के बयानों पर मुलायम सिंह ने कहा कि ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए.

Advertisement
Advertisement