scorecardresearch
 

एक साथ 2 पार्टियों के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हुए मुलायम सिंह यादव

पार्टी के 14 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मुलायम सिंह यादव पहले नंबर पर हैं. पार्टी अध्यक्ष सुनील सिंह का दावा है कि उन्होंने मुलायम सिंह यादव की इजाजत से ही उनका नाम लिस्ट में शामिल किया है. वो मुलायम सिंह से पार्टी की कमान संभालने की पेशकश भी कर चुके हैं.

Advertisement
X
लोकदल के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल मुलायम
लोकदल के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल मुलायम

Advertisement

अपनी पार्टी में मुलायम सिंह यादव की पूछ हो या ना हो, लेकिन सुनील सिंह की पार्टी लोकदल ने नेताजी को अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जगह दी है.

मान ना मान, तू मेरा मेहमान!
पार्टी के 14 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मुलायम सिंह यादव पहले नंबर पर हैं. पार्टी अध्यक्ष सुनील सिंह का दावा है कि उन्होंने मुलायम सिंह यादव की इजाजत से ही उनका नाम लिस्ट में शामिल किया है. वो मुलायम सिंह से पार्टी की कमान संभालने की पेशकश भी कर चुके हैं.

उनका आरोप है कि अखिलेश यादव ने नेताजी को घर में नजरबंद कर रखा है. लोकदल ने इस बार 150 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. 2012 में भी सुनील सिंह ने 67 प्रत्याशियों को टिकट दिया था. लेकिन एक को भी जीत नसीब नहीं हुई थी. लोकदल की स्थापना दिग्गज किसान नेता चौधरी चरण सिंह ने की थी.

Advertisement

लिस्ट में शामिल सितारे
मुलायम सिंह यादव के अलावा इस लिस्ट में बॉलीवुड के 3 कलाकार राजपाल यादव, एहसान खान और मारकंडेय देशपांडे भी शामिल हैं. राजपाल यादव ने सर्व समभाव पार्टी के नाम से अलग दल बनाया है जो इस बार लोकदल के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहा है.

पार्टी के लिए प्रचार करेंगे नेताजी?
दूसरी तरफ, इस बात को लेकर सस्पेंस बरकरार है कि क्या मुलायम सिंह यादव समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करेंगे? हालांकि ये तय माना जा रहा है कि वो 9 फरवरी से कुछ चुनिंदा उम्मीदवारों के लिए वोट मांगते नजर आएंगे. इनमें शिवपाल यादव के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम शामिल हैं. इसके अलावा वो अपनी बहू अपर्णा यादव के पक्ष में भी प्रचार कर सकते हैं. नेताजी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन से नाराज हैं.

Advertisement
Advertisement