scorecardresearch
 

बेटे अखिलेश पर फिर 'मुलायम' हुए नेताजी, 9 से शुरू करेंगे चुनाव प्रचार

पिछले काफी समय से परिवार में चले घमासान और बेटे अखिलेश से तनाव के बाद सपा पर नियंत्रण खो चुके नेताजी मुलायम सिंह यादव फिर बेटे पर मेहरबान दिख रहे हैं. कांग्रेस से गठबंधन का विरोध कर रहे मुलायम सिंह ने पार्टी के लिए चुनावी कैंपेन करने पर हामी भर दी है. सूत्रों की मानें तो 9 फरवरी को मुलायम चुनावी अभियान शुरू कर सकते हैं.

Advertisement
X
मुलायम करेंगे सपा के लिए प्रचार
मुलायम करेंगे सपा के लिए प्रचार

Advertisement

पिछले काफी समय से परिवार में चले घमासान और बेटे अखिलेश से तनाव के बाद सपा पर नियंत्रण खो चुके नेताजी मुलायम सिंह यादव फिर बेटे पर मेहरबान दिख रहे हैं. कांग्रेस से गठबंधन का विरोध कर रहे मुलायम सिंह ने पार्टी के लिए चुनावी कैंपेन करने पर हामी भर दी है. सूत्रों की मानें तो 9 फरवरी को मुलायम चुनावी अभियान शुरू कर सकते हैं.

अखिलेश को दिया आशीर्वाद
पहले मुलायम सिंह ने सपा और कांग्रेस के गठंबधन का विरोध किया था. अब नेताजी ने अखिलेश को आर्शीवाद दिया है. हालांकि, ये साफ नहीं किया है कि वे प्रचार सिर्फ सपा उम्मीदवारों के लिए करेंगे या गठबंधन के लिए करेंगे. मुलायम सिंह दिल्ली में हैं. इससे पहले मुलायम ने अपने समर्थकों से कहा था कि वे कांग्रेस को मिली 105 सीटों पर नामांकन दाखिल करें.

Advertisement

पश्चिमी यूपी में चुनाव प्रचार तेज
यूपी में पहले चरण का चुनाव 11 फरवरी को है. ऐसे में पहले चरण के लिए पश्चिमी यूपी में प्रचार अभियान तेज हो गया है. सीएम अखिलेश यादव, बीसएपी चीफ मायावती प्रचार अभियान शुरू कर चुके हैं. बीजेपी से योगी आदित्यानाथ औऱ संजीव बालियान समेत कई नेता चुनावी समर में अभियान शुरू कर चुके हैं. पीएम मोदी भी 4 फरवरी से मैराथन कैंपेन शुरू कर रहे हैं.

शुक्रवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मेरठ से अभियान शुरू किया था. शनिवार को राहुल गांधी और अखिलेश यादव आगरा में साझी रैली करेंगे.

Advertisement
Advertisement