scorecardresearch
 

अब कांग्रेसी खेमे में भी उठने लगी मुलायम को प्रचार में उतारने की मांग

सत्ताधारी पार्टी के नेता पहले से ही कह रहे हैं कि अगर नेताजी के आशीर्वाद के साथ प्रचार में भी उनका दम लग जाए तो उनका टीपू दोबारा यूपी की सियासत का सुल्तान बनकर रहेगा. अब कांग्रेस ने भी इसी सुर में सुर मिलाया है.

Advertisement
X
प्रचार में उतरो नेताजी!
प्रचार में उतरो नेताजी!

Advertisement

समाजवादी पार्टी के नेताजी सीएम अखिलेश यादव पर मुलायम क्या हुए, अब कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी उनसे प्रचार के अखाड़े में उतरने की उम्मीद करने लगे हैं.

प्रचार में उतरो नेताजी!
सत्ताधारी पार्टी के नेता पहले से ही कह रहे हैं कि अगर नेताजी के आशीर्वाद के साथ प्रचार में भी उनका दम लग जाए तो उनका टीपू दोबारा यूपी की सियासत का सुल्तान बनकर रहेगा. अब कांग्रेस ने भी इसी सुर में सुर मिलाया है.

सूत्रों की मानें तो मुलायम सिंह यादव पर इसका असर नजर आ रहा है. वो जल्द ही कांग्रेस के सीनियर नेताओं के साथ रैलियों का मंच साझा करते नजर आ सकते हैं.

कांग्रेस कैंपेन कमेटी के इन्चार्ज संजय सिंह ने आज तक से बातचीत में कहा, 'मुलायम सिंह कह चुके हैं कि वो गठबंधन के लिए प्रचार करेंगे. अब हमारे नेता राहुल गांधी और अखिलेश यादव एक साथ आ गए हैं तो आगे का कार्यक्रम भी मिल जुलकर ही तय होगा.'

Advertisement

समझौते के खिलाफ मुलायम
हालांकि पिछले हफ्ते मुलायम सिंह यादव ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन का विरोध किया था. उन्होंने ऐलान किया था कि वो गठबंधन के हक में प्रचार नहीं करेंगे. उनकी राय में समाजवादी पार्टी को कांग्रेस से गठबंधन की जरुरत नहीं थी और इससे पार्टी के कई नेता नाराज होंगे.

Advertisement
Advertisement