scorecardresearch
 

सर्वे: गोवा-उत्तराखंड में बीजेपी तो पंजाब में कांग्रेस की सरकार, AAP को झटका

'आजतक' लेकर आया है चार राज्यों के विधानसभा चुनावों पर सबसे बड़ा सर्वे. सबसे पहले गोवा की बात करें तो यहां बीजेपी फिर से सरकार बनाएगी. 40 सीटों में से बीजेपी को यहां 22 से 25 सीटें मिल सकती हैं. दूसरे नंबर पर कांग्रेस रहेगी, जिसे 12 से 14 सीटें मिलेगीं, जबकि आम आदमी पार्टी को 1 से 2 सीटें ही मिलने के आसार हैं.

Advertisement
X
राहुल-मोदी
राहुल-मोदी

Advertisement

'आजतक' लेकर आया है चार राज्यों के विधानसभा चुनावों पर सबसे बड़ा सर्वे. इंडिया टुडे और एक्सिस द्वारा कराए गए सर्वे में दो राज्यों में बीजेपी की तो एक में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है, जबकि उत्तर प्रदेश में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. सबसे पहले गोवा की बात करें तो यहां बीजेपी फिर से सरकार बनाएगी. 40 सीटों में से बीजेपी को यहां 22 से 25 सीटें मिल सकती हैं. दूसरे नंबर पर कांग्रेस रहेगी, जिसे 12 से 14 सीटें मिलेगीं, जबकि आम आदमी पार्टी को 1 से 2 सीटें ही मिलने के आसार हैं. गोवा में 1986 सैंपल लिए गए, जबकि सर्वे 16 से 24 जनवरी के बीच कराया गया. सर्वे ने मिलकर करवाया है.

सीएम के लिए पर्रिकर पहली पसंद
गोवा में मुख्यमंत्री की रूप में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर पहली पसंद हैं. उन्हें 29 प्रतिशत लोग पसंद कर रहे हैं, जबकि वर्तमान सीएम लक्ष्मीकांत पारसेकर को 16 प्रतिशत लोगों ने चुना है. वहीं 15 प्रतिशत लोग चाहते हैं कि दिगंबर कामत मुख्यमंत्री और 4 प्रतिशत लोगों की पसंद विजय सरदेसाई हैं. पर्रिकर गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री हैं.

Advertisement

मोदी के काम से लोग खुश
गोवा के 50 फीसदी लोगों ने मोदी सरकार के काम को अच्छा बताया है, जबकि 22 फीसदी लोगों को अभी भी उम्मीद है, जबकि 28 फीसदी लोगों ने खराब बताया है.

उत्तराखंड में भी लहराएगा भगवा
वहीं उत्तराखंड में भी बीजेपी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनती दिख रही है. यहां बीजेपी को 40 से 44 सीटें मिल रही हैं तो सत्ताधारी कांग्रेस 23 से 27 सीटों पर सिमट रही है. 70 सीटों के उत्तराखंड में 4130 सैंपल लिए गए हैं, जबकि सर्वे 13 से 29 जनवरी के बीच हुआ है.

पंजाब में चलेगा कांग्रेस का जादू
गोवा-उत्तराखंड के बाद पंजाब में कांग्रेस को राहत मिलती दिख रही हैं. कांग्रेस को 60 से 65 सीटें मिल सकती हैं, जबकि आप 41 से 44 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रहेगी. वहीं सत्ताधारी अकाली-बीजेपी गठबंधन को सिर्फ 11 से 15 सीटें मिलेंगी. 117 सीटों के पंजाब में 6847 सैंपल लिए गए, जबकि सर्वे 13 से 25 जनवरी के बीच कराया गया.

अमरिंदर ही बनें पंजाब के 'कैप्टन'
पंजाब में मुख्यमंत्री के रूप में कांग्रेस के कैप्टन अमरिंदर सिंह पहली पसंद हैं. 36 फीसदी लोगों ने उन्हें चुना है. वर्तमान सीएम प्रकाश सिंह बादल को 21 फीसदी लोगों ने चुना है, जबकि आप के भगवंत मान को 22 प्रतिशत लोगों ने पंजाब के सीएम के रूप में चुना है.

Advertisement

रोजगार और विकास सबसे बड़े मुद्दे
सर्वे के अनुसार पंजाब में सबसे बड़ा मुद्गा रोजगार होगा. 43 फीसदी लोगों का मानना है कि रोजगार सबसे बड़ा मुद्दा है, जबकि विकास को 34 फीसदी लोगों ने मुद्गदा माना है. वहीं ड्रंग्स कंट्रोल को 13 फीसदी लोगों ने जबकि 3 प्रतिशत लोगों ने सड़क को मुद्गा माना. 46 फीसदी लोग राज्य सरकार के काम से संतुष्ट हैं, जबकि 53 फीसदी लोग असंतुष्ट हैं. किसानों को सुविधा से 38 फीसदी लोग संतुष्ट और 56 फीसदी असंतुष्ट हैं. 70 फीसदी लोगों ने माना कि ड्रग्स कंट्रोल मुख्य चुनावी मुद्गदा है.

यूपी में बीजेपी को बढ़त
सपा और कांग्रेस के गठबंधन के बावजूद यूपी में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. यहां बीजेपी को 178 से 188 सीटें मिल रही हैं, जबकि सपा-कांग्रेस गठबंधन को 169 से 179 सीटें मिल रही हैं. जबकि बसपा को 39 से 45 सीटें मिल रही हैं. हालांकि यूपी में किसी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. यूपी में कुल 25268 सैंपल लिए गए, जबकि सर्वे 15 से 30 जनवरी के बीच कराया गया.

कहां कौन आगे
पश्चिमी यूपी में सपा-कांग्रेस गठबंधन को सबसे ज्यादा 68 सीटें मिल रही हैं, जबकि सेंट्रल यूपी में भी ये गठबंधन 47 सीटों से आगे हैं. वहीं पूर्वी यूपी में बीजेपी को 87 सबसे ज्यादा 87 सीटें मिल रही हैं तो बुंदेलखेंड में भी बीजेपी 12 सीटों से आगे हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement