scorecardresearch
 

ताजमहल पहले नहीं बना होता तो मोदी उसे बनवाने का भी श्रेय ले लेते: ओवैसी

ओवैसी के मुताबिक देश में जल्दी ही 2000 के नोटों को भी सरकार की ओर से बंद किया जा सकता है. वो यहां अपनी पार्टी के उम्मीदवार तलत के समर्थन में प्रचार के लिए आए थे.

Advertisement
X
सहारनपुर रैली में मोदी पर बरसे ओवैसी
सहारनपुर रैली में मोदी पर बरसे ओवैसी

Advertisement

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और सांसद असद्दुदीन ओवैसी ने कहा है कि अगर ताजमहल और लालकिला पहले नहीं बने होते तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनको बनवाने का श्रेय भी खुद ही ले लेते.

मोदी पर तंज
गुरुवार को सहारनपुर में एक रैली के दौरान ओवैसी ने आरोप लगाया कि मोदी पुरानी योजनाओं को अपनी बताकर उसका श्रेय लेते हैं. ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने महात्मा गांधी की चरखे वाली तस्वीर पर अपनी फोटो लगा कर 'नरेंद्र बापू' बनने की कोशिश की. ओवैसी के मुताबिक देश में जल्दी ही 2000 के नोटों को भी सरकार की ओर से बंद किया जा सकता है. वो यहां अपनी पार्टी के उम्मीदवार तलत के समर्थन में प्रचार के लिए आए थे.

वादाखिलाफी का आरोप
उन्होंने मोदी सरकार पर हर साल एक करोड़ रोजगार देने के वायदे पर खरा ना उतरने का भी आरोप लगाया. ओवैसी के मुताबिक केंद्र सरकार महंगाई को कम करने में भी नाकाम रही है. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी को नोटबंदी के चलते यूपी में कराबरी हार का सामना करना पड़ेगा.

Advertisement

अखिलेश सरकार पर भी निशाना
ओवैसी ने अखिलेश सरकार पर भी खूब प्रहार किए. उन्होंने मोदी और अखिलेश को एक ही बताया. ओवैसी ने पूछा कि अखिलेश यादव ने क्या विकास किया है? सीएम पर सिर्फ यादव परिवार के विकास का आरोप लगाते हुए उन्होंने चुटली कि यादव परिवार में बच्चे के जन्म लेते ही उसका टिकट फाइनल हो जाता है.

ओवैसी का दावा था कि उत्तर प्रदेश का किसान बेहाल है लेकिन सैफई में हर साल में नाचगाना होता है. इलाज के अभाव में प्रदेश में मासूम बच्चे जहां दम तोड़ते हैं, वहीं अखिलेश के शेरों के इलाज के लिए लंदन से डॉक्टर बुलाए जाते हैं.

Advertisement
Advertisement