scorecardresearch
 

बनारस में रोड शो के दौरान PM मोदी ने मुस्लिमों से लिए शॉल और गुलदस्ते

रोड शो मुस्लिलम इलाके मदनपुरा में 30 मिनट के लिए रुका. यहां मुस्लमानों का एक ग्रुप सड़क किनारे खड़े होकर उनपर फूल फेंक रहा था, उनका अभिवादन कर रहा था. यह देखकर पीएम मोदी ने अपनी SUB रोक दी.

Advertisement
X
पीएम मोदी के रोड शो का दृश्य
पीएम मोदी के रोड शो का दृश्य

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को काशी में मेगा रोड शो किया. 7 किलोमीटर लंबे रोड शो के दौरान यह काफिला काशी के कई इलाकों से होकर गुजरते हुए विश्वनाथ मंदिर पहुंचा.

रोड शो के दौरान पीएम मोदी ने फिर एक बार सबको चौंका दिया. उनका काफिला काशी के मुस्लिम बहुल इलाके मदनपुरा से होकर निकल रहा था. पीएम मोदी अपनी खुली गाड़ी से हाथ हिला रहे थे. लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे और काफिला धीरे-धीर आगे बढ़ रहा था.

रोड शो मुस्लिम इलाके मदनपुरा में 30 मिनट के लिए रुका. यहां मुस्लमानों का एक ग्रुप सड़क किनारे खड़े होकर उनपर फूल फेंक रहा था, उनका अभिवादन कर रहा था. यह देखकर पीएम मोदी ने अपनी SUB रोक दी. उन्होंने हाथ हिलाकर फूल फेंक रहे मुसलमानों का अभिवादन किया.

Advertisement

इसी इलाके में थोडी दूरी पर एक मुसलमानों का एक दूसरा ग्रुप खड़ा था. वहां भी पीएम का काफिला रुका. सड़क किनारे खड़े मुसलमानों से पीएम ने गुलदस्ता और शॉल लिया. पीएम ने शॉल को अपने माथे से लगाया और फिर काफिला आगे बढ़ा.

यहां यह गौरतलब है कि साल 2011 में जब मोदी गुजरात के सीएम थे तो उन्होंने एक मंच पर एक मुस्लिम प्रतिनिधी मंडल के सदस्यों की तरफ से भेंट की जा रही टोपी पहने से मना कर दिया था. इसकी वजह से वो सार्वजनिक आलोचना के शिकार भी हुए थे.

Advertisement
Advertisement