scorecardresearch
 

टिकट कटे विधायक पर पड़ी पीएम की नजर, भीड़ से खींचकर ले गए साथ

वाराणसी में रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा विश्वनाथ मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचे. मंदिर जाते वक्त पीएम मोदी एक खास सहयोगी को भी साथ ले गए.

Advertisement
X
पीएम मोदी के साथ विधायक
पीएम मोदी के साथ विधायक

Advertisement

वाराणसी में रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा विश्वनाथ मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचे. मंदिर जाते वक्त पीएम मोदी एक खास सहयोगी को भी साथ ले गए.

दरअसल वाराणसी के मौजूदा बीजेपी विधायक श्याम देव राय चौधरी जिस वक्त पीएम मोदी विश्वनाथ के दर्शन के लिए जा रहे थे उस वक्त विधायक उनसे काफी दूर खड़े थे. लेकिन अचानक पीएम मोदी अपना सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए श्यामदेव चौधरी तक पहुंचे और उन्हें दर्शन के लिए साथ लेते हुए आगे की ओर बढ़ गए. पीएम मोदी की इस दरियादिली को वहां मौजूद लोग देखते रहे गए.

दरअसल पीएम मोदी की इस कदम के पीछे कई मायने हैं. बता दें, वाराणसी से इस बार बीजेपी ने नीलकंठ तिवारी को टिकट दिया है, खबरों के मुताबिक टिकट कटने से श्याम देव राय नाराज बताए जा रहे हैं. हालांकि उन्होंने कभी खुलेआम विरोध नहीं किया है. लेकिन वाराणसी के इस सीट पर बीजेपी का भितरघात की खबर लग गई थी.

Advertisement

पीएम मोदी की नजर अचानक श्याम देव राय जाना और उन्हें साथ लेकर मंदिर दर्शन के लिए ले जाना, एक तरह से डैमेज कंट्रोल माना जा रहा है. क्योंकि वाराणसी की सीटों पर बीजेपी के साथ-साथ खुद पीएम मोदी की साख दांव पर लगी है. ऐसे में पार्टी कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है.

शायद पीएम मोदी के इस कदम से श्याम देव राय के समर्थकों में जो नाराजगी थी वो दूर हो जाए वो खुलकर नीलकंठ तिवारी के समर्थन में अब उतर आएं. वैसे वाराणसी में पीएम मोदी समेत तमाम दिग्गज चुनाव प्रचार में जुटे हैं, यहां 8 मार्च को वोट डाले जाएंगे.

Advertisement
Advertisement