scorecardresearch
 

पीएम मोदी की रैली के लिए काटी गई किसानों की गेहूं की फसल

प्रधानमंत्री की जनसभा के पास हेलीपैड बनाए जाने थे, जिसके लिए 27 बीघा गेहूं की फसल काट दी गई. इससे करीब 20 किसान प्रभावित हुए हैं. उनकी 27 बीघा गेहूं की फसल को पलभर में ही कटवा दिया गया. किसानों का आरोप है कि फसलों को आनन-फानन में कटवाया गया है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश चुनावों के मद्देनजर राज्य में एक के बाद एक रैली कर रहे हैं, उनकी हर रैली में भारी संख्या में भीड़ उमड़ने का दावा किया जाता है. लेकिन सोमवार को मऊ में हुई उनकी रैली से पहले यहां पर किसानों की गेहूं की फसल को काट दिया गया.

प्रधानमंत्री की जनसभा के पास हेलीपैड बनाए जाने थे, जिसके लिए 27 बीघा गेहूं की फसल काट दी गई. इससे करीब 20 किसान प्रभावित हुए हैं. उनकी 27 बीघा गेहूं की फसल को पलभर में ही कटवा दिया गया. किसानों का आरोप है कि फसलों को आनन-फानन में कटवाया गया है.

पीएम मोदी की 1 मार्च को देवरिया में रैली है. यहां भी गेहूं की फसल काटी जा रही है. इस बारे में बीजेपी के स्थानीय नेता अजय शाही ने कहा कि फसल के लिए पहले से ही बात कर किसानों को उचित मुआवजा दे दिया गया है. शाही के मुताबिक प्रधानमंत्री की रैली में लोगों का बड़ी संख्या में आना अपेक्षित है, इसलिए सही जगह पर इंतजाम की कोशिश की जा रही थी.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इससे पहले बहराइच जिले में 23 फरवरी को भी पीएम मोदी की रैली से पहले गेंहू की फसल काटी गई. यहां की पीड़िता का कहना है कि वह फसल तैयार होने पर इसे बेचकर बेटी की शादी करने वाली थी लेकिन इसे कटवा दिया. साथ ही फसल का मुआवजा 25 हजार में जबरन तय करके महज 8 हजार रुपये दिए गई.

Advertisement
Advertisement