scorecardresearch
 

पीएम मोदी ने की काशी विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर में पूजा, लिया आशीर्वाद

पीएम मोदी का रोड शो शुरू हो चुका है. आज पीएम मोदी काशी के विश्वनाथ मंदिर में पूजा भी करने वाले हैं. मंदिर में इससे जुड़ी सभी तैयारियां कर ली गई हैं. पीएम मोदी ऐसे करेंगे पूजा.

Advertisement
X
काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा करते पीएम मोदी
काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा करते पीएम मोदी

Advertisement

बनारस में रोड शो के बीच में पीएम मोदी काशी के विश्वनाथ मंदिर में पूजा करने पहुंचे. मंदिर में इससे जुड़ी सभी तैयारियां पहले ही कर ली गईं. पीएम मोदी ने ऐसे की पूजा. रोड शो खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री ने काल भैरव में जाकर पूजा अर्चना की.

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा के लिए पहुंचे तो सबसे पहले हर-हर महादेव का उद्घोष हुआ.

-उसके बाद स्वस्ति वाचन हुआ. इसमें वेद के मंगल मंत्रों का उच्चारण जोर-जोर से किया जाता है.
 
-उसके बाद मुख्य पुजारी अशोक द्विवेदी जो ट्रस्ट के अध्यक्ष भी हैं, मोदी से संकल्प कराया. साथ में पुजारी टेक नारायण उपाध्याय और पुजारी नीरज कुमार पांडे भी मौजूद रहे.

-गणेश पूजन भी हुआ.


-षोडश प्रचार विधि से भगवान विश्वनाथ की पूजा की गई.

- उसके बाद गंगाजल और दूध से महाअभिषेक किया गया. भगवान को गुलाब जल, केवड़ा जल, खस के इत्तर्, और भांग से भी स्नान कराया गया.

Advertisement
Advertisement