scorecardresearch
 

चुनावी शोर के बीच सोशल मीडिया पर छाए रहे मोदी और डिंपल यादव

भारतीय जनता पार्टी इन चुनावों में सोशल मीडिया पर छाई रही, इसमें लाइक्स, मेंशन और कमेंट्स को आधार बताया गया है. वहीं कांग्रेस और सपा भी बीजेपी के बिल्कुल पीछे है. यह आंकड़े 19 फरवरी से 28 फरवरी तक के हैं.

Advertisement
X
फेसबुक पर छाए पीएम मोदी और डिंपल
फेसबुक पर छाए पीएम मोदी और डिंपल

Advertisement

पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है, अब सभी को 11 मार्च को आने वाले नतीजों का इंतजार है. इन चुनावों में हर पार्टी ने जमकर प्रचार किया तो लोगों ने भी वोट डालकर हिस्सा ले लिया. चुनावी प्रक्रिया के दौरान सोशल मीडिया पर भी सभी पार्टियां चर्चा का विषय बनी रहीं.

बीजेपी नंबर 1 पार्टी
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार भारतीय जनता पार्टी इन चुनावों में सोशल मीडिया पर छाई रही, इसमें लाइक्स, मेंशन और कमेंट्स को आधार बताया गया है. वहीं कांग्रेस और सपा भी बीजेपी के बिल्कुल पीछे है. यह आंकड़े 19 फरवरी से 28 फरवरी तक के हैं.

मोदी के पीछे डिंपल
वहीं नेताओं की लिस्ट में देखें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नंबर 1 नेता बनकर उभरे हैं, वहीं दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रहे, तो उनकी सांसद पत्नी डिंपल यादव भी सोशल मीडिया पर छाई रहीं, वह छठे नंबर पर आईं. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोशल मीडिया पर तीसरे सबसे चर्चित नेता बनकर उभरे. वहीं आजम खान, हरीश रावत, गायत्री प्रजापति और इरोम शर्मिला भी इन चुनावों में चर्चा का विषय बनी रहीं.

Advertisement

डिफेंस और क्राइम सबसे ऊपर
विधानसभा चुनावों के दौरान सोशल मीडिया पर डिफेंस और क्राइम जैसे शब्दों का बहुत उपयोग किया गया है. करीब 46 प्रतिशत चर्चाएं डिफेंस के मुद्दों पर हुई हैं जिसका कारण सर्जिकल स्ट्राइक रहा. जिसके बाद क्राइम का नंबर आया जो कि लॉ एंड ऑर्डर से संबंध रखता है.

Advertisement
Advertisement