scorecardresearch
 

यूरिया, केरोसीन... अब नोटबंदी से कालाबाजारियों में हड़कंप: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगरा में परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए बताया कि उन्होंने किस तरह गांव, गरीब, किसान और मध्यम वर्ग के लोगों को कालाबाजारियों की काली करतूतों से निजात दिलाने के लिए कदम उठाए हैं.

Advertisement
X
आगरा में पीएम मोदी
आगरा में पीएम मोदी

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगरा में परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए बताया कि उन्होंने किस तरह गांव, गरीब, किसान और मध्यम वर्ग के लोगों को कालाबाजारियों की काली करतूतों से निजात दिलाने के लिए कदम उठाए हैं.

किसानों के लिए ऐसे रोकी यूरिया की काला बाजारी
पीएम मोदी ने बताया कि यूरिया के लिए देश के किसान कतार में खड़े रहते थे. जब यूरिया वाला उन्हें यूरिया नहीं देता था और हंगामा होता था, तो पुलिस आकर किसानों को डंडा मारती थी और किसान लहूलुहान होते थे. कालाबाजारी सरकारी यूरिया को लूट लेते थे. यूरिया ट्रक से ही कालाबाजारियों के पास चला जाता था और किसान यूरिया के लिए तरसते थे. पीएम मोदी ने बताया कि उन्होंने यूरिया के नीम कोटिंग की नीति अपनाई. अब यूरिया किसी भी केमिकल के लिए काम नहीं आता, केवल खेतों में ही काम आता है. इस तरह यूरिया की कालाबाजारी बंद हो गई.

Advertisement

ऐसे बंद की केरोसिन की जमाखोरी
पीएम ने बताया कि चंडीगढ़ में सभी के घरों में गैस है, फिर भी 30 लाख लीटर केरोसिन जाता था. पता चला कि ये केरोसिन पिछले दरवाजे से डीजल में मिक्स करने के लिए चला जाता था. इस पर कार्रवाई करते हुए केरोसिन ऐसे घरों में उपलब्ध कराया गया, जहां गैस नहीं था, बिजली नहीं थी.

चिट फंड में पैसे खोने वालों के साथ न्याय
परिवर्तन रैली के दौरान पीएम ने चिट फंड में होने वाले घोटाले की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि लाखों-करोड़ों गरीबों ने चिट फंड में पैसे लगाए थे, लेकिन राजनेताओं ने उनके पैसों को लील लिया, जिसकी वजह से सैकड़ों लोगों को मरना पड़ा था. नोटबंदी से गरीबों के साथ अन्याय करने वालों को सजा मिल रही है.

बिजली विभाग को जमा किए गए करोड़ों के बिल
प्रधानमंत्री ने बताया कि उन्होंने 8 तारीख को नोटबंदी के ऐलान के साथ कहा था कि वे दो-तीन दिन मूल्यांकन करेंगे. उन्हें पता चला कि बिजली विभाग को पांच करोड़ की जगह 15 करोड़ का बिल आना शुरू हो गया.

कालेधन को सफेद करने में ना बनें मददगार
पीएम ने लोगों से आग्रह किया है कि वो अपने जनधन अकाउंट में किसी का पैसा ना जमा कराए क्योंकि कालाधन रखने वाले लोग धन जमा करने का प्रलोभन दे रहे हैं. ऐसे पापियों से सावधान रहें क्योंकि कानून इतना सख्त है कि पैसा देने वाले मुकर जाएंगे और गरीब जिसके अकाउंट में पैसे जमा होंगे, वो फंस जाएगा. मोदी ने कहा, 'किसी का भी रुपया चाहे वो 500 का हो या हजार का हो उससे जितना दूर रह सकते हो रहो. वो आपको फंसा कर भाग जाएगा. ये गरीबों, मध्यम वर्गों, किसानों को बचाने के लिए योजना है.'

Advertisement
Advertisement