उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में छिटपुट घटनाओं के बीच 65 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ. मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने बताया कि दूसरे चरण में सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर तथा बदायूं जिले की 67 सीटों पर 65 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ. इसके साथ ही इस चरण में कुल 720 उम्मीदवारों का चुनावी भाग्य इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों में बंद हो गया. प्रदेश में 11 फरवरी को हुए पहले चरण में 64 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं उत्तराखंड में भी 69 सीटों के लिए वोटिंग हुई. यहां कुल 68 फीसदी मतदान हुआ.
कहीं झड़प, कहीं बहिष्कारउत्तराखंड के रुद्रपुर में कांग्रेस उम्मीदवार तिलक राज के बेटे पर पोलिंग बूथ के बाहर महिला से मारपीट करने का आरोप भी लगा. इसके अलावा पिथौरागढ़ में मदकोट बूथ पर बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. इस दौरान यहां कुमाऊं मंडल विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष के साथ मारपीट भी की गई.
रामदेव ने डाला वोट, बोले-इस बार कई राजनीतिक सूरमा ढहेंगे
पहले चरण में 64 फीसदी मतदान
यूपी चुनाव के पहले चरण में 15 जिलों की 73 सीटों पर कुल 64% मतदान हुआ था. जबकि साल 2012 के विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 61 फीसदी मतदान हुआ था.