कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के गठबंधन को अभी 24 घंटे भी नहीं हुए और उत्तर प्रदेश में कार्यकर्ताओं ने गठबंधन के नए पोस्टर चुनावी दंगल में उतार दिए हैं.
यूपी में गठबंधन के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नया पोस्टर निकाला. जिसमें 'बन गया यूपी में सशक्त गठजोड़, विरोधियों की कमर दिया तोड़' नारा दिया गया है. इतना ही नहीं इस पोस्टर पर गांधी परिवार के साथ यादव परिवार के तमाम लोगों के फोटो नजर आ रहे हैं.
सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ-साथ मुलायम सिंह यादव, डिंपल यादव, अखिलेश यादव और स्थानीय उम्मीदवार नजर आ रहे हैं. कांग्रेस और सपा के चिह्न भी एक साथ नजर आ रहे हैं. लोगों से समाजवादी और कांग्रेस दोनों के लिए ही वोट मांगे जा रहे हैं. यह पोस्टर उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के कांग्रेस के युवा नेताओं ने निकाला है.