चुनाव प्रचार में सोशल मीडिया एक अहम मंच देता है शायद इसी को ध्यान में रखते हुए यूपी चुनाव में बीजेपी समर्थकों की ओर से समाजवादी पार्टी के स्लोगन के जवाब में नया स्लोगन और पोस्टर जारी किया है.
समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन के बाद राहुल गांधी और अखिलेश यादव की फोटो के साथ 'यूपी को ये साथ पसंद है' के नाम से पोस्टर और स्लोगन जारी किया गया था. जिसके जरिए यूपी के मतदाताओं को ये संदेश देने की कोशिश की गई थी कि लोगों को अखिलेश और राहुल का साथ पसंद है.
बीजेपी ने भी इसका जवाब निकाल लिया है. सोशल मीडिया में पिछले 24 घंटे में एक नया पोस्टर वायरल होने लगा है और नारा है 'यूपी को ये 7 पसंद है'. बीजेपी समर्थकों ने इस पोस्टर को राहुल और अखिलेश के जबाब में निकाला है जिसमें पीएम मोदी के साथ सात नेताओं की तस्वीरें लगी है और नारे के तौर पर लिखा है 'यूपी को ये 7 पसंद है'.