अंतिम दो चरणों के लिए जी जान से जुटी कांग्रेस पार्टी के दमदार नेता प्रमोद तिवारी ने आजतक से हुई खास बातचीत में अपनी रणनीति बताई. उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस अब वाराणसी की तरफ बढ़ रही है. उनके मुताबिक, "भौगोलिक दृष्टि से वाराणसी से उसके आसपास के इलाकों में जाना आसानी होती है इसलिए हम लोग जा रहे हैं. वाराणसी से ही पूर्वांचल पर नजर रखी जाती है इसलिए हम लोग अब वाराणसी की तरफ कूच कर रहे हैं. मोदी का गढ़ अगर आप समझ रहे हैं तो वह ढह चुका है. हम वहां जा कर अपना प्रचार अभियान और मजबूत करेंगे. वार रूम शिफ्ट किया जा चुका है. वाराणसी में राहुल और अखिलेश का रोड शो भी प्लान हो चुका है."
तिवारी ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, "मोदी ने जयकारा लगाया, गंगा मैया ने बुलाया है. लाज नहीं रखी, खराब कर दिया गंगा मैया को भी. प्रधानमंत्री ने लाज नहीं रखी. वाराणसी लगता ही नहीं है कि प्रधानमंत्री का क्षेत्र है. अखिलेश और राहुल वहां पर जाएंगे वह हर डिस्ट्रिक्ट में पहुंच रहे हैं तो वाराणसी भी तो उत्तर प्रदेश के अंदर है. वहां जाएंगे, रोड शो होगा, उसका प्रोग्राम दिया जाएगा मीटिंग होगी उसका भी प्रोग्राम देंगे. हम अपने प्रचार अभियान को वहां पहुंचकर और मजबूत करेंगे."
राम मंदिर मुद्दे पर बोलते हुए तिवारी ने कहा कि, "देहात में जब मौसम चेंज होता है तो लोगों को मियादी बुखार आ जाता है. इसी तरह जब चुनाव का समय आता है तो भाजपा को भी मंदिर का मियादी बुखार चढ़ता है. जब चुनाव शुरू होता है तब मंदिर का राग अलापते हैं और जैसे ही चुनाव खत्म होता है जैसे मियादी बुखार अपने आप उतर जाता है वैसे ही राम मंदिर का मुद्दा भी उतर जाता है. मंदिर का मुद्दा भाजपा के लिए आस्था का मुद्दा नहीं बल्कि मियादी बुखार है."