आज यूपी में एक ओर जहां वोटिंग का शंखनाद है, वहीं सियासी दिग्गज प्रचार के मैदान में ताल ठोकने जा रहे हैं.
राहुल की रैलियां
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज सुबह नवाबों के शहर में होंगे. लखनऊ के ताज होटल में वो सुबह 10 बजे अपने गठबंधन की 10 प्राथमिकताओं पर साझा घोषणा दस्तावेज जारी करेंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत समाजवादी पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे. इसके बाद दोपहर 2 बजे रामपुर जिले के बिलासपुर में निशाद अख्तर प्लॉट ग्राउंड में उनकी जनसभा होगी. ये इलाका समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान का गढ़ माना जाता है. इससे करीब डेढ़ घंटे बाद राहुल गांधी संभल जिले के चंदौसी में रैली को संबोधित करेंगे.
पहले आज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और राहुल गांधी वाराणसी में साझा रोड शो करने वाले थे. लेकिन अब इसे टालना पड़ा है. माना जा रहा है कि रविदास जयंती के मौके पर होने वाली चहल-पहल के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है. शुक्रवार तक वाराणसी प्रशासन ने इसके लिए इजाजत नहीं दी थी.
मोदी करेंगे प्रचार
दूसरी तरफ, प्रधानमंत्री मोदी आज उत्तराखंड के रूद्रपुर में रैली करने के अलावा बदायूं में भी जनसभा को संबोधित करेंगे. बीजेपी के लिए रुहेलखंड का ये इलाका काफी अहम है. यहां समाजवादी पार्टी की अच्छी पैठ मानी जाती है. 2014 के आम चुनाव में मोदी की लहर के बावजूद समाजवादी पार्टी इस गढ़ को बचाने में कामयाब रही थी. लिहाजा बीजेपी इस इलाके में बढ़त के लिए तमाम दिग्गजों को प्रचार मैदान में उतार रही है.