scorecardresearch
 

UP चुनाव: रामपुर और संभल में राहुल की रैलियां, इटावा में प्रचार कर सकते हैं मुलायम

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज सुबह नवाबों के शहर में होंगे. लखनऊ के ताज होटल में वो सुबह 10 बजे अपने गठबंधन की 10 प्राथमिकताओं पर साझा घोषणा दस्तावेज जारी करेंगे. इस मौके पर समाजवादी पार्टी के भी कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे.

Advertisement
X
प्रचार के रण में दिग्गज
प्रचार के रण में दिग्गज

Advertisement

आज यूपी में एक ओर जहां वोटिंग का शंखनाद है, वहीं सियासी दिग्गज प्रचार के मैदान में ताल ठोकने जा रहे हैं.

राहुल की रैलियां
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज सुबह नवाबों के शहर में होंगे. लखनऊ के ताज होटल में वो सुबह 10 बजे अपने गठबंधन की 10 प्राथमिकताओं पर साझा घोषणा दस्तावेज जारी करेंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत समाजवादी पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे. इसके बाद दोपहर 2 बजे रामपुर जिले के बिलासपुर में निशाद अख्तर प्लॉट ग्राउंड में उनकी जनसभा होगी. ये इलाका समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान का गढ़ माना जाता है. इससे करीब डेढ़ घंटे बाद राहुल गांधी संभल जिले के चंदौसी में रैली को संबोधित करेंगे.

पहले आज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और राहुल गांधी वाराणसी में साझा रोड शो करने वाले थे. लेकिन अब इसे टालना पड़ा है. माना जा रहा है कि रविदास जयंती के मौके पर होने वाली चहल-पहल के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है. शुक्रवार तक वाराणसी प्रशासन ने इसके लिए इजाजत नहीं दी थी.

Advertisement
मुलायम उतरेंगे मैदान में
वहीं आज प्रचार के रण में सबकी नजर इटावा की जसवंत नगर सीट पर होगी. यहां मुलायम सिंह यादव इन चुनावों में पहली बार जनता के बीच नजर आ सकते हैं. वो आज यहां भाई शिवपाल यादव के पक्ष में वोट मांग सकते हैं. कांग्रेस से हाथ मिलाने के अखिलेश यादव के फैसले के बाद मुलायम सिंह ने खुद को अब तक प्रचार से दूर रखा है.

मोदी करेंगे प्रचार
दूसरी तरफ, प्रधानमंत्री मोदी आज उत्तराखंड के रूद्रपुर में रैली करने के अलावा बदायूं में भी जनसभा को संबोधित करेंगे. बीजेपी के लिए रुहेलखंड का ये इलाका काफी अहम है. यहां समाजवादी पार्टी की अच्छी पैठ मानी जाती है. 2014 के आम चुनाव में मोदी की लहर के बावजूद समाजवादी पार्टी इस गढ़ को बचाने में कामयाब रही थी. लिहाजा बीजेपी इस इलाके में बढ़त के लिए तमाम दिग्गजों को प्रचार मैदान में उतार रही है.

Advertisement
Advertisement