scorecardresearch
 

राहुल की चुनावी 'मुराद', 'मेड इन यूपी' बेडशीट खरीदें बराक ओबामा

राहुल ने कहा कि अगर उनका गठबंधन सत्ता में आता है तो लखनऊ में पैदा हुए आम और अचार अमेरिका एक्सपोर्ट किये जाएंगे. राहुल की मानें तो वो ऐसे दिन का सपना देखते हैं जब यूपी के नौजवानों के हाथ में चीनी सेलफोन के बजाए 'मेड इन यूपी' हैंडसेट हों.

Advertisement
X
मुरादनगर में राहुल गांधी की रैली
मुरादनगर में राहुल गांधी की रैली

Advertisement

चुनावों का मौसम नेताओं के लिए सपने बांटने का मौसम होता है. गाजियाबाद के मुरादनगर की जनता को भी आज राहुल गांधी ने ख्वाब दिखाने में कोई कसर बाकी नहीं रखी.

वादों की बौछार
कांग्रेस उपाध्यक्ष के मुताबिक वो ऐसा दिन देखना चाहते हैं जब ओबामा बेडशीट खरीदने जाएं और उस पर 'मेड इन उत्तर प्रदेश' लिखा हुआ पढ़ें. हालांकि पहले उन्होंने ओबामा को अमेरिकी राष्ट्रपति कहा लेकिन अगले ही पल अपनी भूल सुधार ली. राहुल का कहना था कि मुरादनगर में दुनिया की बेडशीट फैक्ट्री बनने की क्षमता है. उन्होंने वोटरों को आश्वासन दिया कि उनकी सरकार आने पर राज्य को फूड प्रोसेसिंग के हब के तौर पर विकसित किया जाएगा.

राहुल ने कहा कि अगर उनका गठबंधन सत्ता में आता है तो लखनऊ में पैदा हुए आम और अचार अमेरिका एक्सपोर्ट किये जाएंगे. राहुल की मानें तो वो ऐसे दिन का सपना देखते हैं जब यूपी के नौजवानों के हाथ में चीनी सेलफोन के बजाए 'मेड इन यूपी' हैंडसेट हों. राहुल के मुताबिक जब वो हाल ही में चीन गए थे तो एक चीनी नागरिक ने उनसे हिमाचल प्रदेश का जिक्र किया. उस शख्स का कहना था कि उसका प्रांत सेब उगाने के मामले में हिमाचल से मुकाबला करना चाहता है.

Advertisement

'नफरत फैलाते हैं मोदी'
राहुल गांधी इस मौके पर मोदी को आड़े हाथों लेने से भी नहीं चूके. उनका कहना था कि मोदी जहां जाते हैं वहां बांटने और नफरत फैलाने का काम करते हैं. राहुल ने आरोप लगाया कि यूपी में जमीन और पानी के साथ ही मेहनतकशों किसानों की कोई कमी नहीं है, इसके बावजूद केंद्र की नीतियों के चलते किसान जान देने पर मजबूर हैं. उनके मुताबिक मोदी सरकार का बजट सिर्फ 50 उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए है और सरकार किसानों की मदद करने के लिए तैयार नहीं है.

इससे पहले हाथरस में भी राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर इसी तरह आरोप लगाये थे. यहां राहुल ने नोटबंदी को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा था.

Advertisement
Advertisement