बनारस में विधायक अजय राय के लिए पिंडरा में प्रचार करने आए राहुल गांधी पीएम मोदी पर खासे हमलावर दिखे. राहुल ने बनारस में पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि, "मां गंगा को एक ही बेटा मिला वो भी गुजरात का."
बनारस में राहुल गंगा पर जम कर बोले. उन्होंने कहा, "गंगा मां हम सबकी है, पर मोदी ने बनारस में कहा मैं आपका बेटा हूं, मां गंगा को सिर्फ एक बेटा मिला है वो भी गुजरात से." राहुल ने मोदी के हार्ड वर्क वाले बयान का भी मजाक उड़ाया. राहुल ने कहा, "अब बैंक मे पैसे डालने और निकालने के पैसे लगेंगे."
राहुल ने साधे पीएम मोदी पर निशाने
राहुल ने भीड़ से पूछा, "मोदी ने कहा था बनारस को मेट्रो दूंगा, बनारस को क्योटो बना दूंगा, बनारस मे भोजपुरी फ़िल्म सिटी बना दूंगा... कुछ हुआ क्या? मुझे एक बात बताओ कोई बेईमान आदमी बैंक में दिखाई दिया. सभी ईमानदार लोगों को लाइन में लगा दिया. उनका फंडा है गरीबों से पैसा खींचो और अमीरों को सींचो.
राहुल ने आगे कहा, "जब मोदी को लगता है कि चुनाव हार रहे हैं तो एक हिंदुस्तानी को दूसरे हिंदुस्तानी से लड़ा देते हैं. मोदी जी के चेहरे से मुस्कुराहट गायब हो गई है मतलब हमारी सरकार आ रही है. ढाई साल में मोदी जी ने हिन्दुस्तान का पैसा बांटा है, 50 परिवारों को 1 लाख 40 हजार करोड़ माफ किया. मोदी जी ने सिर्फ सपने दिखाए भाषण दिया कुछ नहीं किया. हम युवाओं को 20 लाख देंगे और तीन साल बाद आपके कारखाने मे आएंगे और देखेंगे आपने युवाओं को रोजगार दिया है या नहीं."
राहुल ने कहा, "हम फूड प्रोसेसिंग में काम करना चाहते हैं, हम चाहते हैं जब अखिलेश जी अमेरिका जाएं और वहां आम खाएं तो डिब्बे पर लिखा हो 'made in Lucknow'."
आपको बता दें कि अजय राय वही उम्मीदवार हैं जिन्होंने मोदी के खिलाफ लोकसभा का चुनाव लड़ा था लेकिन अब इनकी बारी अपनी विधायकी बचाने की है.