scorecardresearch
 

द्रोपदी की तरह मुलायम ने किया बेदाग सीएम अखिलेश का चीरहरण, मुझे बड़ा दुख हुआ: साक्षी महाराज

समाजवादी पार्टी में छिड़े घमासान पर विरोधी पार्टियां अपनी राजनीतिक रोटियां सेकनें से बाज नहीं आ रही हैं. मुलायम के परिवार में चाचा-भतीजे के इस विवाद का सबसे ज्यादा फायदा विरोधियों को ही हो रहा है. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं और ऐसे में समाजवादी पार्टी की ये फूट उसके लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है.

Advertisement
X
समाजवादी परिवार में खटास बरकरार
समाजवादी परिवार में खटास बरकरार

Advertisement

समाजवादी पार्टी में छिड़े घमासान पर विरोधी पार्टियां अपनी राजनीतिक रोटियां सेकनें से बाज नहीं आ रही हैं. मुलायम के परिवार में चाचा-भतीजे के इस विवाद का सबसे ज्यादा फायदा विरोधियों को ही हो रहा है. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं और ऐसे में समाजवादी पार्टी की ये फूट उसके लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है. इस पारिवारिक तकरार पर बीजेपी नेता कलराज मिश्र और साक्षी महाराज ने मुलायम सिंह यादव पर जमकर हमला बोला. साक्षी महाराज ने तो यहां तक कह दिया कि द्रोपदी की तरह मुलायम सिंह ने बेदाग सीएम अखिलेश का चीरहरण कर दिया.

अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर बीजेपी नेता साक्षी महाराज ने कहा कि समाजवादी पार्टी की अंतर्कलह देखकर मुझे महाभारत का प्रसंग याद आ गया. जिस तरह से द्रोपदी का चीरहरण हुआ था उसी तरह से मुलायम सिंह ने बेदाग छवि वाले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बेइज्जत करके उन्हें अपमानित किया. इस पूरे मामले में मुझे अखिलेश यादव के इस अपमान से बड़ा दुख हुआ.

Advertisement

सिर्फ रामगोपाल ही थे समझदार
इतना ही नहीं साक्षी महाराज ने ये भी कहा कि मुलायम सिंह यादव के परिवार में एक ही समझदार व्यक्ति हैं राम गोपाल यादव. जैसे कौरवों ने विदुर को सही बात कहने पर लात मारकर बाहर का रास्ता दिखा दिया था उसी तरह समाजवादी पार्टी से राम गोपाल को बाहर निकाल दिया गया. उन्होंने ये भी कहा कि जिस पार्टी में अमर सिंह और आजम खान जैसे लोग होंगे उसका हश्र क्या होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.

यपी में केवल बीजेपी ही है एकमात्र विकल्प
वहीं बीजेपी नेता कलराज मिश्र ने भी मंच पर हुई चाचा-भतीजे की झड़प पर मुलायम सिंह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को बनाने वाले मुलायम सिंह के सामने ही उनका परिवार आपस में लड़ रहा है. इससे साफ है कि पार्टी में उनका जो रुत्बा था वो अब नहीं रहा है. उनकी स्थिति पहले के मुकाबले काफी कमजोर हो गई है. उन्होंने ये भी कहने में गुरेज नहीं किया कि समाजवादी पार्टी में अंतर्कलह के बाद उत्तर प्रदेश में बीजेपी ही जनता के लिए एक मात्र विकल्प है.

Advertisement
Advertisement