उत्तर प्रदेश के चुनावों के मद्देनजर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर कयास और कवायदें लगातार तेज हो रही हैं. सोमवार को समाजवादी पार्टी के सूत्रों ने दावा किया कि गठबंधन पर दोनों पक्ष तैयार हैं बस शीर्ष नेताओं की मुलाकात का इंतजार है. सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी और अखिलेश यादव दोनों गठबंधन के पक्ष में है वहीं हफ्तेभर पहले ही सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, गुलाम नबी आजाद, राजबब्बर और प्रशांत किशोर ने इस मुद्दे पर बैठक भी की थी बस बात सीटों को लेकर अटकी है.
दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन को फार्मूला भी लगभग तैयार हो चुका है, अगर बात बनती है तो जल्द ही समझौता होगा.
समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन फार्मूला
1. समाजवादी पार्टी कांग्रेस के लिए 70 और अजित सिंह की पार्टी के लिए 20 से 25 सीटें छोड़ने को तैयार. हालांकि 30 पर सपा और कांग्रेस के बीच खींचतान मची है.
2. सपा का प्रस्ताव कांग्रेस और सपा दोनों अपनी जीती हुई सीट या उन सीटों पर चुनाव लड़े जिन पर वह दूसरे स्थान पर रही है.
3. इस फार्मूले से कांग्रेस के हिस्से में 59 और सपा के हिस्से में 301 सीटें आएंगी.
4. वहीं कांग्रेस का दावा 125 सीटों पर हैं वह इससे कम सीटों पर मानने पर राजी नहीं है, इसी कारण अभी सीटों की संख्या पर पेंच फंसा है.
5. सपा सूत्रों के अनुसार अगर कांग्रेस अपनी जीती हुई सीटें और दूसरे नंबर वाली सीटों पर चुनाव लड़ती है तो गठबंधन की राह आसान हो जाएगी.