scorecardresearch
 

कटियार बोले- मुलायम संन्यास लेकर वनवास पर चले जाएं, केशव मौर्य ने भी साधा निशाना

समाजवादी पार्टी और कुनबे में जारी कलह को लेकर बीजेपी नेता विनय कटियार ने मुलायम सिंह यादव पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि सपा में जो कुछ हो रहा है, उसे देखकर लग रहा है कि मुलायम सिंह की हालत भीष्म पितामाह जैसी है. कोई भी उनकी बात नहीं सुन रहा है.

Advertisement
X
बीजेपी सांसद विनय कटियार
बीजेपी सांसद विनय कटियार

Advertisement

समाजवादी पार्टी और कुनबे में जारी कलह को लेकर बीजेपी नेता विनय कटियार ने मुलायम सिंह यादव पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि सपा में जो कुछ हो रहा है, उसे देखकर लग रहा है कि मुलायम सिंह की हालत भीष्म पितामाह जैसी है. कोई भी उनकी बात नहीं सुन रहा है.

कटियार ने कहा कि अगर यूपी में यही सब चलता रहा तो प्रदेश के हित में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश कर देनी चाहिए. बीजेपी सांसद ने कहा, 'जिस तरह से समाजवादी पार्टी में लड़ाई चल रही है, उसके बाद गवर्नर किसी भी मंत्री को शपथ न दिलाएं. बुधवार को हाई कोर्ट चिकनगुनिया और डेंगू से बिगड़े हालात देखते हुए कहा कि क्या उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन क्यों नहीं लगा देना चाहिए.

'रामगोपाल बीजेपी में आएंगे तो पार्टी को फायदा होगा'
विनय कटियार ने ये भी कहा कि मुलायम सिंह यादव को राजनीति से संन्यास लेकर वनवास पर चले जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि रामगोपाल यादव बीजेपी में आने के लिए अप्लाई करते हैं तो पार्टी इस पर विचार करेगी. अगर वो बीजेपी में आएंगे तो पार्टी को जरूर फायदा होगा.

Advertisement

मौर्य बोले- जब परिवार पार्टी बनता है तो ऐसा ही होता है
बीजेपी के यूपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब परिवार पार्टी बन जाता है तो इस तरह की दिक्कतें आती हैं. बीजेपी परिवार की पार्टी नहीं है, बल्कि पार्टी ही एक परिवार है. मौर्य ने कहा कि सपा की इस लड़ाई से उत्तर प्रदेश की जनता का बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है.

Advertisement
Advertisement