उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की बड़ी जीत के बाद समाजवादी पार्टी सत्ता से बाहर हो गई है. अखिलेश के नेतृत्व में पार्टी अपने 25 साल के इतिहास में सबसे कम विधायकों की संख्या पर पहुंच गई है. सपा इस बार सिर्फ 47 विधायकों के साथ ही विधानसभा में प्रवेश करेगी.
हार के बाद से ही सभी शांत
इतनी बड़ी हार के बाद से समाजवादी पार्टी कुनबे में शांति का माहौल है. हार के बाद अखिलेश ने प्रेस कान्फ्रेंस कर हार की जिम्मेदारी ली थी, वहीं मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव ने भी हार स्वीकारी थी, और कहा था कि हम हार की समीक्षा करेंगे.
सभी ने खूब मनाई होली
हाल ही में होली से पहले समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव चुनाव के नतीजों के बाद पहली बार लखनऊ स्थित जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट गये, यह ऑफिस चुनावों के दौरान सपा-कांग्रेस का वॉर रूम था. मुलायम सिंह ने अपने आवास पर आए सपा समर्थकों से मुलाकात की, वह वहां पांच मिनट के लिए रुके और फिर वहां से चले गए. वहीं अखिलेश यादव भी वहां पर आए और अपने पिता के पैर छुए और चले गए थे.
इसके बाद मुलायम सिंह सीधा अपने पैतृक गांव सैफई रवाना हुए, मुलायम हेलीकॉप्टर के जरिये सैफई गये, वहीं अखिलेश अपने परिवार के साथ आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे सैफई गये थे. सैफई के जाने के समय उन्हें कई समर्थक भी मिले तो उन्होंने कहा कि घबराने की जरुरत नहीं है, वह हार की समीक्षा करेंगे.
चाचा ने मनाई थी मस्त होली
अपनी सीट जसवंत नगर से रिकॉर्ड वोटों से जीतने वाले शिवपाल यादव ने काफी मजेदार अंदाज में होली मनाई थी, वह अपने समर्थकों के साथ झूम रहे थे. होली के समय और बाद में भी वह अपने समर्थकों के साथ रहे, शिवपाल ने भी होली अपने पैतृक गांव सैफई में ही मनाई थी.
आने वाले तूफान की आहट
अभी तक तो हार के बाद कोई बयानबाजी नहीं हुई है. लेकिन जब समीक्षा की बारी आएगी तो उम्मीद लगाई जा रही है कि एक बार फिर एक-दूसरे पर बयानों का सिलसिला शुरू हो सकता है.