scorecardresearch
 

सपा ने जारी की 23 उम्मीदवारों की लिस्ट, शिवपाल ने काटे अखिलेश समर्थकों के टिकट

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने आज जिन बड़े नामों का ऐलान किया, उसमें आजम खान के बेटे औबेदुल्ला आजम को रामपुर के स्वार से, सिबकतुल्ला अंसारी को गाजीपुर के मोहम्दाबाद सीट अतीक अहमद को कानपुर कैंट और नसीमुद्दीन सिद्दकी के भाई हसीमुद्दीन सिद्दकी को टिकट दिया गया है. इनमें से ज्यादातर या तो किसी बड़े नेता के रिश्तेदार हैं या कोई बाहुबली. इलाहाबाद से अतीक अहमद को कानपुर भेजा गया है, जबकि अंसारी बंधु इसबार कौमी एकता दल के बजाए अब समाजवादी की टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.

Advertisement
X
शिवपाल ने काटे अखिलेश समर्थकों के टिकट
शिवपाल ने काटे अखिलेश समर्थकों के टिकट

Advertisement

यूपी चुनाव में भाई-भतीजावाद और बाहुबल का खेल शुरू हो गया है. शनिवार को समाजवादी पार्टी ने यूपी चुनाव के लिए 23 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. इसके मुताबिक, कैबिनेट मंत्री आजम खान के बेटे, मुख्तार अंसारी के भाई और नसीमुद्दीन सिद्दकी के भाई को सपा ने टिकट थमाया है. जबकि अतीक अहमद कानपुर कैंट से चुनावी मैदान में उतरेंगे.

इन्हें मिला टिकट
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने आज जिन बड़े नामों का ऐलान किया, उसमें आजम खान के बेटे औबेदुल्ला आजम को रामपुर के स्वार से, सिबकतुल्ला अंसारी को गाजीपुर के मोहम्दाबाद सीट अतीक अहमद को कानपुर कैंट और नसीमुद्दीन सिद्दकी के भाई हसीमुद्दीन सिद्दकी को टिकट दिया गया है. इनमें से ज्यादातर या तो किसी बड़े नेता के रिश्तेदार हैं या कोई बाहुबली. इलाहाबाद से अतीक अहमद को कानपुर भेजा गया है, जबकि अंसारी बंधु इसबार कौमी एकता दल के बजाए अब समाजवादी की टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.

Advertisement

शिवपाल ने काटे अखिलेश समर्थकों के टिकट
समाजवादी पार्टी ने आज जिन 23 लोगों के टिकट का ऐलान किया, इसमें 16 नए लोग है, जबकि सात पुराने नामों का टिकट काट दिया गया. कानपुर से अखिलेश समर्थक परवेज का टिकट काटकर अतीक अहमद को दिया गया है. जबकि, दूसरी कई जगहों पर भी अखिलेश समर्थकों का टिकट काटा गया है.

Advertisement
Advertisement