शिवपाल यादव अपने चुनाव क्षेत्र जसवंत नगर में धुआंधार प्रचार कर रहे हैं. वे गांव-गांव गली-गली और दरवाजे-दरवाजे जाकर लोगों से अपने लिए वोट मांग रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भतीजे अखिलेश यादव से मनमुटाव की खबरों के बीच शिवपाल यादव ने कहा कि वे चाहते हैं राज्य में फिर से सपा की सरकार बने और उनका आशीर्वाद अखिलेश के साथ है.
तमाम सियासी पहलूओं पर नजर रख रहे शिवपाल यादव ने 'आज तक' से खास बातचीत में कहा कि वे भारी मतों से जीतेंगे और उनके लिए कोई मुश्किल नहीं है. वहीं मंत्री बनने के सवाल पर शिवपाल ने कहा कि मंत्री बनाना या ना बनाना पार्टी के नेता पर निर्भर करता है.
कांग्रेस के साथ गठबंधन पर शिवपाल ने कोई जवाब देने से इनकार कर दिया और बहुमत मिलने की उम्मीद जताई. शिवपाल ने कहा कि वे चाहते हैं उत्तर प्रदेश में फिर से सपा की सरकार बने.
पढ़िए इटावा जिले की जसवंतनगर विधानसभा सीट से प्रत्याशी शिवपाल यादव से 'आज तक' संवाददाता की खास बातचीत.
सवाल: आप चुनाव में कहीं क्यों नहीं जा रहे हैं, आपने खुद को जसवंतनगर तक क्यों सीमित रखा है?
जवाब: हमने अपना चुनाव जनता के हाथ में सौंप दिया है. अपने लोगों से बहुत दिनों बाद मुलाकात हो रही है. बहुत अच्छा लग रहा है.
सवाल: आपको कहीं भीतराघात का डर तो नहीं सता रहा है?
जवाब: जो लोग ऐसी कोशिश कर रहे हैं, उनकी कोशिश नाकाम होगी. हमने सब जनता पर छोड़ दिया है. हमारे कार्यकर्ता सक्षम हैं. जनता इनका मुकाबला करेगी और फिर जब समीक्षा करेंगे तो सब पता चल जाएगा.
सवाल: मुलायम सिंह ने केवल आपके लिए प्रचार किया वह चुप क्यों हैं?
जवाब: यह तो नेता जी बता सकते हैं. मेरे क्षेत्र से वह विधायक रहे हैं, सांसद रहे हैं, यहां से उनको लगाव है.
सवाल: आप के मंच पर आरएलडी का कैंडिडेट नेता जी से आशीर्वाद लेता है. आपके पुराने साथी दूसरी पार्टियों से चुनाव लड़ रहे हैं.
जवाब: लोकतंत्र है किसी को रोका नहीं जा सकता. अभी हम अपने संगठन को मजबूत करेंगे. चुनाव के परिणाम आने के बाद अपने वरिष्ठ नेताओं से बात करेंगे. नेता जी से बात करेंगे, फिर कोई बात होगी. अभी मैं चुनाव लड़ रहा हूं, परिणाम आने के बाद बात होगी.
सवाल: आपके पुराने साथी दूसरे पार्टियों से चुनाव लड़ रहे हैं, क्या वह चुनाव के बाद आएंगे?
जवाब: यह वक्त बताएगा.
सवाल: क्या अखिलेश यादव की सरकार बनेगी?
जवाब: सब लोग मेहनत कर रहे हैं. मेरा तो यही है कि फिर सपा सरकार बने, मुख्यमंत्री अखिलेश बनें, मैं कई बार बोल चुका हूं.
सवाल: अगर अखिलेश की सरकार बनती है, तो क्या आप मंत्री बनेंगे?
जवाब: मंत्री बनाना या नहीं बनाना नेता के ऊपर होता है और उन्होंने मुझे टिकट दिया है. मैं चुनाव लड़ रहा हूं और जो भी फैसला होगा नेताजी के कहने पर देखा जाएगा.
सवाल: क्या आप कांग्रेस के गठबंधंन से सहमत हैं और इसका कोई फायदा मिलेगा?
जवाब: गठबंधन पर कोई कमेंट नहीं करूंगा. मैं चाहता हूं कि बहुमत आए. हम चुनाव रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे, पहले भी लगातार जीतते रहे हैं और इस बार भी जीतेंगे.