scorecardresearch
 

'अपनों' के डर से बूथ दर बूथ भटकते नजर आए शिवपाल यादव

इस बार शिवपाल यादव चौतरफा घिरे हुए हैं और बाहर से ज्यादा उन्हें अपनों के भीतरघात का डर सता रहा है. बीजेपी ने जसवंतनगर से मनीष यादव पतरे को टिकट दिया है जो उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं जबकि शिवपाल ने रामगोपाल यादव की तरफ से होने वाले भीतरघात की आशंका पहले ही जताई थी.

Advertisement
X
शिवपाल यादव वोट डालकर बूथ से बाहर आते हुए
शिवपाल यादव वोट डालकर बूथ से बाहर आते हुए

Advertisement

समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव चुनाव के दिन जसवंत नगर विधानसभा के बूथ दर बूथ भटकते दिखाई दिए. अपने पूरे राजनीतिक जीवन में शिवपाल यादव को ऐसी नौबत नहीं आई थी कि उन्हें चुनाव के दिन हर बूथ का जायजा लेकर ये पता करना पड़े कि उन्हें कोई हराने पर तो नहीं तुला है.

शिवपाल यादव के सामने ही बूथ पर हंगामा हो गया और उनके जाते ही यहां पत्थरबाजी हो गई हालांकि इसमें किसी को कोई चोट नहीं आई. जसवंत नगर के कटैया पूल पोलिंग बूथ पर बीजेपी और शिवपाल समर्थको की भिड़ंत हो गई. शिवपाल यादव ने इस बूथ पर दो लोगों को पकड़ा और उन्हें पुलिस के हवाले करते हुए कहा कि ये लोग घूम-घूमकर उनके मतदाताओं को डरा रहे हैं.

दरअसल इस बार शिवपाल यादव चौतरफा घिरे हुए हैं और बाहर से ज्यादा उन्हें अपनों के भीतरघात का डर सता रहा है. बीजेपी ने जसवंतनगर से मनीष यादव पतरे को टिकट दिया है जो उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं जबकि शिवपाल ने रामगोपाल यादव की तरफ से होने वाले भीतरघात की आशंका पहले ही जताई थी.

Advertisement

शिवपाल यादव के लिए हालांकि पूरा परिवार वोट करने पंहुचा और ये दिखाने की कोशिश हुई कि परिवार में सब ठीक है लेकिन शिवपाल से लेकर अखिलेश और मुलायम की एक-दूसरे से नाराजगी भी झलक गई.

शिवपाल यादव ने आजतक से खास बातचीत में ये तो कहा कि परिवार में सब ठीक है लेकिन दूसरे उम्मीदवारों के लिए चुनाव के सवाल को वो टाल गए. उसी तरह जब अखिलेश यादव से परिवार के आंतरिक कलह के बारे में पूछा गया तो वो भड़क गए.

कुल मिलाकर यादव परिवार के लगभग डेढ़ दर्जन लोगों ने मतदान किया जिनमें साधना गुप्ता से लेकर डिम्पल यादव और सीएम अखिलेश से लेकर मुलायम सिंह, प्रतीक यादव शामिल थे.

Advertisement
Advertisement