समाजवादी पार्टी और मुलायम सिंह यादव के परिवार में चल रहे सियासी संग्राम के बीच अखिलेश यादव ने गुरुवार को रथयात्रा की शुरुआत की. चाचा शिवपाल यादव हालांकि रथयात्रा की शुरुआत के मौके पर मौजूद थे लेकिन रथयात्रा से दूरी बनाए हुए हैं. 'आज तक' के साथ खास बातचीत में शिवपाल यादव ने अखिलेश के साथ मतभेद की खबरों से इनकार किया और कहा कि उनका ध्यान अभी पार्टी के रजत जयंती समारोह की तैयारियों पर हैं.
शिवपाल यादव ने कहा कि रजत जयंती समारोह में तमाम सेकुलर दलों के नेताओं को बुलाया गया है. शिवपाल यादव ने कहा कि सभी समाजवादी और सेक्युलर लोगों को बुलाया है. वो इकट्ठा हो रहे हैं. ये अच्छी शुरुआत है, जब बड़े और महान लोग जुटते हैं तो बड़ी बात होती है.
शिवपाल यादव ने कहा कि मैंने लगातार अखिलेश और सरकार को सहयोग किया है और मैंने किसी से कम अच्छा काम नहीं किया है. जहां तक सवाल मतभेदों का है तो हम हमेशा गलत कामों के खिलाफ रहे हैं और आगे भी रहेंगे.
सपा के प्रदेश अध्यक्ष और सीएम अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने कहा कि अखिलेश ने जो भी जिम्मेदारी सौंपी उसकी बात कभी नहीं टाली. नहीं हमने नेताजी की बात को टाला कभी.
हाल में पार्टी और परिवार में बढ़ी तल्खी को लेकर शिवपाल यादव से जब पूछा गया कि- इतनी तल्खी क्यों- तो शिवपाल ने कहा कि इसका जवाब तो मुख्यमंत्री दें, मंत्रिमंडल से उन्होंने निकाला ये उनका विशेषाधिकार है, जो पद आज दिया गया है वो मुझे नेता जी ने दिया है वो मैं निभा रहा हूं.