चुनाव आयोग के फैसले के बाद समाजवादी पार्टी में छिड़ा विवाद खत्म हो चुका है. पार्टी पर अखिलेश का एकाधिकार स्वीकार हो चुका है. मुलायम सिंह भी अखिलेश को आशीर्वाद दे चुके हैं. ऐसे में अब तक मुलायम खेमे में खड़े नेताओं के स्वर धीमे-धीमे मधुर होते जा रहे हैं. अमर सिंह के बाद अब शिवपाल यादव के पुत्र आदित्य यादव ने भी अपने मन की बात ट्विटर और फेसबुक पर शेयर की है.
सोशल मीडिया पर की मन की बात
यूपीपीसीएफ के चेयरमैन और इफको के डायरेक्टर आदित्य यादव ने अपने सोशल मीडिया (फेसबुक और ट्विटर) पर बुधवार दोपहर एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर के माध्यम से आदित्य ने अखिलेश का समर्थन किया है. तस्वीर में ऊपर के हिस्से में मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव और शिवपाल यादव नजर आ रहे हैं. निचले हिस्से में आदित्य की तस्वीर के साथ संदेश लिखा है, "उत्तर प्रदेश के तीव्र और समग्र विकास के लिए हम सभी को मिलकर योगदान करना होगा."
— Aditya Yadav (@spadityayadav) January 18, 2017
तस्वीर के मायने
आदित्य यादव के इस पोस्ट के सियासी मायने साफ हैं. स्पष्ट है कि समाजवादी पार्टी में अखिलेश युग की शुरुआत हो चुकी है. ऐसा लग रहा है कि पोस्ट के जरिए आदित्य यादव बताना चाहते हैं कि वे सबकुछ भुलाकर अखिलेश के मार्गदर्शन में नई शुरुआत करने को तैयार हैं.
सपा संग्राम में शिवपाल के साथ खड़े थे आदित्य
आपको बता दें कि सितंबर में जिस वक्त पार्टी के बीच कलह शुरू हुई थी. जिस वक्त मुलायम ने अखिलेश से प्रदेश अध्यक्ष का पद और अखिलेश ने शिवपाल से महत्वपूर्ण विभाग छीन लिए थे उस वक्त आदित्य लगातार अपने पिता के साथ खड़े रहे. उस वक्त भी पार्टी कार्यालय, शिवपाल के आवास और मुख्यमंत्री आवास पर जमकर हो-हल्ला हुआ था और तमाम लोग मुलायम सिंह और अखिलेश यादव के कोप का भाजन हुए थे. हालांकि दिसंबर महीने में छिड़े समाजवादी दंगल में आदित्य यादव ज्यादा एक्टिव नजर नहीं आए थे.