उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं चुनावी जोर आजमाइश भी तेज होती जा रही है. पार्टियां फिलहाल आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए प्रचार-प्रसार में लगी हुई हैं. लेकिन इससे काफी पहले राज्य में चुनावी माहौल बन चुका है. सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव की घोषणा से कई महीनों पहले से ही चुनावी रैलियां करनी शुरू कर दी थीं. इसके अलावा इस बार चुनाव सिर्फ जमीन पर ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी लड़ा जा रहा है.
आपको बता दें कि भारत में करोड़ों की संख्या में लोग सोशल मीडिया पर हैं और फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सएप के माध्यम से ही चुनाव से जुड़ी खबरों को लिख, पढ़ और शेयर कर रहे हैं. यही कारण है कि राजनीतिक पार्टियां इन प्लेटफॉर्म पर भी एक्टिव हो गई हैं.
सबकी है तैयारी
सोशल मीडिया पर कांग्रेस और बीजेपी तो काफी पहले से सक्रिय थे लेकिन इन चुनावों में बीएसपी और सपा भी पीछे नहीं है. बीएसपी ने अपने सभी जिलों के ट्विटर हैंडल बना रखे हैं तो समाजवादी पार्टी के पक्ष में भी कई सारे ट्विटर हैंडल एक्टिव मोड में हैं. हालांकि बीएसपी के ट्विटर हैंडल अभी तक वैरिफाइड नहीं हैं जबकि अन्य पार्टियों के पेज ट्विटर वेरिफाइड हैं.
फेसबुक पर भी सभी पार्टियां एक्टिव हैं. सभी पार्टियों के समर्थन में तमाम ग्रुप भी बने हुए हैं जिसमें लगातार अपडेट्स और न्यूज डलती रहती हैं. वॉट्सएप भी इस चुनाव में प्रचार का बड़ा माध्यम बन रहा है, लोग अपने नेताओं के भाषण, कटाक्ष, वाद-विवाद और आरोप सभी कुछ हर फार्मेट (टेक्स्ट, ऑडिया और वीडियो) में फैला रहे हैं.
चुनाव आयोग भी रख रहा है नजर
चुनाव आयोग भी यह बात समझ रहा है कि चुनावों में इस बार सोशल मीडिया का इस्तेमाल जमकर होगा. चुनावों की घोषणा के वक्त मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम ज़ैदी ने कहा था कि इस बार हम सिर्फ अखबारों ही नहीं बल्कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, वेबसाइट्स और सोशल मीडिया पर भी नजर रखेंगे.
प्रदेश के नेताओं में अखिलेश सबसे आगे
प्रदेश के अन्य नेताओं की अपेक्षा सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव काफी एक्टिव हैं. उनके ट्विटर हैंडल और फेसबुक पेज लगातार अपडेट होते रहते हैं. उनके ऑफिसियल ट्विटर अकांउट पर 23 लाख,72 हजार के करीब फॉलोअर्स हैं तो फेसबुक अकांउट पर पर 53 लाख, 24 हजार के करीब. आपको बता दें कि राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल को करीब 14 लाख 52 हजार लोग ही फॉलो करते हैं.
डिंपल संभालती हैं अखिलेश का सोशल मीडिया
सूत्रों के मुताबिक अखिलेश यादव के सोशल मीडिया जैसे फेसबुक और ट्विटर पर कमान उनकी पत्नी और कन्नौज से सांसद डिंपल यादव ही संभाले हुए हैं. डिंपल यादव दिन-रात मेहनत कर सोशल मीडिया को मजबूत बना रही हैं.
पार्टी के ट्विटर हैंडल
सपा: @yadavakhilesh @samajwadiparty @ISamajwadi @UPSamajwad @SamajwadiParty_
कांग्रेस: @UPCC_Official @INCIndia @OfficeOfRG @CongressUP @IYC
बीजेपी: @BJP4UP @up265plus @bjpup_ @BJPUP2017 @BJPUPFC @India272
बीएसपी: @BSP4UP2017 @Bsp4Up @BspUp2017 @BSPSocialFeed @BSPSocialMedia @MayawatiforUP @Bspmission_2017 @SpokespersonBSP