समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को बरेली में जनसभा में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. मुलायम बोले कि बीजेपी झूठ बोलने में नंबर 1 पार्टी है, उन्होंने 15 लाख रुपये देने का वादा किया था लेकिन अभी तक पूरा नहीं किया है.
मुलायम सिंह ने नोटबंदी पर कहा कि इस फैसले से व्यापारी किसान सभी परेशान हैं नए नोट तो बैंको और एटीएम में हैं ही नहीं. नोटबंदी से लोगों की मौतें हो रही हैं और कालाधन रखने वालो पर कोई फर्क नहीं पड़ा हैं. बस जनता को जो परेशानी हो रही है वो इसका जवाब देगी मुलायम ने कहा कि सपा की करनी और कथनी में भेद नहीं है हमने जो कहा है वो किया है.
इसके साथ ही मुलायम ने कहा कि हम अंग्रेजी की अनिवार्यता के खिलाफ हैं, हम अंग्रेजी के खिलाफ नहीं हैं उन्होंने अपनी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि सपा सरकार ने उत्तर प्रदेश में इलाज मुफ्त किया है हर वर्ग का विकास किया है सपा में सभी के साथ समान व्यवहार होता है मुलायम ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी ने देश को पीछे धकेल दिया है.