राजनीति में हर पार्टी अपने आप को ईमानदार और दूसरी को भ्रष्टाचारी बताने से नहीं चूकती. 'आजतक' ने पांच राज्यों के मौजूदा चुनाव को लेकर बड़ा खुलासा किया है. 'आजतक' लेकर आया है ऑपरेशन डर्टी इलेक्शन, जिसमें चुनावी लोकतंत्र सेल पर है. जहां चुनाव की आचार संहिता सिर्फ दिखाने के लिए है. इस स्टिंग में साफ हुआ है कि कैसे पैसे से वोट खरीदे जा रहे हैं. इस स्टिंग से सामने आया कि कैसे उम्मीदवार पहले टिकट खरीदता है और फिर वोटर.
2-3 हजार में बिक रहे वोटर
मुरादाबाद से बीएसपी उम्मीदवार अतीक अहमद सैफी ने कैमरे पर बताया कि उसने चुनावों में 4 करोड़ रुपये बहा दिए जबकि लिमिट सिर्फ 28 लाख की है. स्टिंग से सामने आया कि वोट खरीदने के लिए ये एक-एक घर 2000-3000 रुपये बांट देते हैं. आगरा नॉर्थ से एसपी उम्मीदवार अतुल गर्ग ने भी बताया कि कैसे पैसा देकर वो वोट खरीदते हैं. अतुल गर्ग ने बताया कि 15 से 20 हजार वोट उनको खरीदना पड़ेगा, तब जाकर वो निश्चिंत होंगे.
सिर्फ यूपी में ही नहीं मणिपुर में भी उम्मीदवार वोट खरीदने में पीछे नहीं हैं. यहां के बीजेपी उम्मीदवार वोबा जोराम ने बताया कि एक बस्ती में 15 से 20 लाख खर्च होगा. वो पैसे विलेज चीफ को देंगे फिर घर-घर में 2 से 3 हजार रुपये बांट दिए जाएंगे.
2 साल से खर्च कर रहा उम्मीदवार
इस स्टिंग ऑपरेशन में अखिलेश की पार्टी के उम्मीदवार फंसे तो मायावती की पार्टी के कैंडिडेट भी नहीं बच सके. बसपा के अतीक अहमद सैफी ने बताया कि जब से इलेक्शन लड़ रहा हूं 4 करोड़ से ऊपर खर्च हो गया. 2 साल से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि 2 साल से ऐसे खर्च थोड़े ही कर रहा हूं. दीपावली हुई, रक्षा बंधन हुआ, वाल्मीकि जयंती हुई या ईद हुई, बकरा ईद हुई. कोई भी त्यौहार हो, फुल पेज के ऐड सब पर खर्च होता है.
जमकर हो रहा चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन
अतीक अहमद सैफी हर बूथ पर जाने वाले पार्टी कैंडिडेट के बस्ते में एक हजार रुपये देने की बात कर रहा था. ऐसे 450 बस्तों की उसने बात कही यानी इसे मिलाकर कुल साढ़े 4 लाख रुपये होते हैं. सैफी ने चुनाव प्रचार में रोज 30 गाड़ियां चलाने की बात की है, जिसपर रोज का 5 लाख रुपये खर्च हो रहा था. जबकि चुनाव आचार संहिता के मुताबिक कोई उम्मीदवार 4 गाड़ियों से ज्यादा का इस्तेमाल नहीं कर सकता.
अतीक अहमद सैफी बड़े से बड़े टेंडर वो चाहे PWD के हों, MD के हों, जो भी कहोगे वो कराएंगे. विरोधी द्वारा बदमाशी करने के सवाल पर अतीक अहमद सैफी ने कहा कि किसी बड़े से बड़े बदमाश की हिम्मत ही नहीं है अतीक भाई के सामने.