यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिले प्रचंड बहुमत का असर प्रदेश में साफ नजर आ रहा है. उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने एक सरकारी फरमान जारी किया है. जिसमें सबको 20 मार्च से दफ्तर समय पर आने का आदेश दिया गया है. वहीं इस आदेश का पालन न करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश
यूपी का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा फिलहाल इस पर सस्पेंस बरकरार है. फिर भी इस खबर से ये बात तो जाहिर होती है कि मुख्यमंत्री कोई भी हो, उस पर नजर सीधे प्रधानमंत्री मोदी की रहने वाली है. ये बात सरकारी अफसर अच्छी तरह जानते हैं. इसी के चलते हो सकता है मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने ये आदेश जारी किया है.
18 को होगा यूपी सीएम का ऐलान
18 मार्च, शनिवार शाम 4 बजे विधायक दल की मीटिंग होनी है. जिसमें यूपी के नए सीएम के नाम पर मुहर लग जाएगी. मुख्यमंत्री की रेस में मनोज सिन्हा का नाम सबसे आगे चल रहा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य भी रेस में हैं. लखनऊ में बीजेपी दफ़्तर के बाहर केशव प्रसाद मौर्य के समर्थक इकट्ठा होकर पीएम से उनको सीएम बनाने की मांग कर रहे हैं. इसी बीच केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात भी की.