बीएसपी प्रमुख मायावती के द्वारा प्रेस कांफेंस कर बीएसपी के खातों में पैसों के जमा होने की लेकर सफाई देने पर कांग्रेस नेता पीसी चाको ने कहा कि मायावती ने इस मामले में अपना स्टैंड साफ कर दिया है, उन्होंने जो आरोप लगाया है कि सरकार के द्वारा यह कार्रवाई विपक्ष को टारगेट करने के लिए की गई है वह बिल्कुल सही है. अगर वे निष्पक्ष होते तो जांच में कुछ तो बाहर आना चाहिए था, लेकिन बस विपक्ष को निशाना बनाने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है. पीसी चाको ने कहा कि बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है जिसके पास सबसे ज्यादा काला धन है, बीजेपी की राज्य यूनिट ने कई जमीन फरोक्त की है. चाको ने कहा कि मायावती ने सही प्रश्न उठाएं है, बीजेपी को इनका जवाब देना चाहिए. यह कार्रवाई यूपी चुनावों को ध्यान में रखकर की जा रही है.
100 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली
वहीं बीजेपी के नेता विनय कटियार ने कहा कि नोटबंदी से सबसे ज्यादा दर्द मायावती को हुआ था, उनके बारे में सभी जानते है कि वो जन्मदिन पर डायमंड का हार मांगती है. विनय कटियार ने कहा कि यह को 100 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली वाली
ही बात हो गई है. उन्होंने कहा कि बीएसपी पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई पार्टी है, उनके भाई पर पहले ही आरोप लगे हैं लेकिन किसी ने जांच नहीं की, उनके भाई के बारे में तो कहा जाता है कि वह अलीबाबा और चालीस चोर हैं.
विनय कटियार बोले कि मायावती को दर्द इस बात का है कि उन्हें पहली बार अपने खातों की जानकारी देनी पड़ रही है.
मायावती के आरोपों पर उन्होंने कहा कि बीजेपी का अकाउंट तो सार्वजनिक हैं, पीएम ने अपने सांसदों को भी खातों की जानकारी देने की बात की है. वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कटियार बोले कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से खत्म हो चुकी है, यूपी में उसका कोई नाम लेना वाला कोई नहीं है.
पासवान बोले, कानून के लिए सब बराबर
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने मायावती की प्रेस कांफ्रेंस पर बोला कि उनकी छवि ही कहां थी जो खराब की जा रही है, यह सभी को मालूम हैं कि वह टिकट के लिए उम्मीदवारों से पैसे लेती है. वह सिर्फ पैसों का लेन-देन करती है, सभी लोग उनकी पार्टी के बारे में जानते हैं. पासवान बोले कि मायावती कार्यकर्ताओं के पैसे को अपना पैसा मानती है, अगर वो दलित हैं तो इसका मतलब यह नहीं कि उनके पास भ्रष्टाचार करने का आरोप है. पासवान ने कहा कि उनके भाई के पास इतना पैसा कहां से आया है यह सभी जानते हैं.
पासवान ने अपनी पार्टी के खातों की जानकारी देते हुए कहा कि हमारी पार्टी के खाते में 1,38,193 रुपये हैं, हमारे भी कार्यकर्ता हैं. मायावती को जवाब देना होगा कि 104 करोड़ रुपये कहां से आएं. पासवान बोले कि किसी के पास 50 करोड़ रुपये का ब्लैकमनी है तो पार्टी व्हाइट कर रही है, पहले ही कई सीएम जेल जा रहे है. पासवान ने कहा कि लालू यादव जेल जा रहे है और चौटाला भी जेल जा चुके हैं. कानून के सामने सीएम या पूर्व सीएम कुछ नहीं होता, कानून अपना काम करता है.
राजनीतिक दलों के चंदे की जांच हो
आप नेता संजय सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने सारे कालाधन रखने वाले भ्रष्टाचारियों को राजनीतिक दलों को कह दिया है जब तक मोदी जी जिंदा है आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है. संजय सिंह बोले कि मायावती के पास कितना काला धन है वह जमा करें, मुलायम सिंह के पास जितना काला धन है वह जमा करें, शरद पवार के पास जितना काला धन है वो जमा करें, प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर बादल के पास जितना काला धन है वो जमा करें.
संजय सिंह ने कहा कि मीडियावालों ने ही तो चलाया कि सरकार ने खुली छूट दे दी है राजनीतिक दलों को, आप ही कह रहे है कि राजनीतिक दलों की कोई सीमा नहीं है जितना मन चाहें काला धन जमा करें. इसीलिए तो अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने कहा है कि हर राजनीतिक पार्टी के खाते में कितना चंदा आ रहा है इस पैसे की जांच होनी चाहिए.
भ्रष्टाचार करने वालों को नहीं छोड़ेंगे
उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मोर्य ने कहा कि अब पता चला कि मायावती जी को नोटबंदी से दर्द क्यों हो रहा है, अब उनको ये बताना है कि 104 करोड़ रुपये किस दलित ने, किस पिछड़े और किस उम्मीदवार ने दिए है. भ्रष्टाचार करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा फिर चाहे वह मायावती ही क्यों नहीं हो. केशवप्रसाद मोर्य ने मायावती पर तंज कसते हुए कहा कि जैसे वह लोकसभा चुनाव में जीती थी वैसे ही इस चुनाव में जीतेंगी.
उन्होंने कहा कि पिछले 15 वर्षों से यूपी में सपा और बसपा ने भ्रष्टाचार करके लूटा है, लेकिन इन चुनावों में इनका सफाया हो जाएगा. मोदी सरकार भ्रष्टाचार करने वालों को नहीं बख्शेगी. मोर्य बोले कि मायावती ने अगर भ्रष्टाचार किया है तो उनके खातों की जांच तो होगी ही, चाहे वो मायावती हो या फिर उनका भाई हो. मोर्य ने कहा कि हमारी पार्टी ने पिछले 8 महीने क्या 8 सालों का खाता जानकारी सार्वजनिक कर दी है.