समाजवादी पार्टी में टिकट को लेकर चल रहे घमासान पर सभी राजनीतिक दल टकटकी लगाए देख रहे हैं. कांग्रेस पार्टी ने भी यूपी चुनाव को लेकर अपनी रणनीति में फेरबदल किया है. सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के यूपी प्रभारी गुलाम नबी आजाद पिछले चार दिनों से उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक अखिलेश की 235 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने के बाद अब कांग्रेस आने वाले चुनावों में अखिलेश खेमे को समर्थन करने पर विचार कर सकती है. कांग्रेस के सूत्रों ने कहा कि समाजवादी पार्टी पूरी तरह से टूट की कगार पर है.
समाजवादी पार्टी में चल रहे टिकटों के बंटवारे के घमासान पर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि बीजेपी और बीएसपी की तरह हम इस स्थिति का कोई राजनीतिक फायदा नहीं उठाना चाहते हैं, यह उनका आंतरिक मामला है. आजाद बोले कि समाजवादी पार्टी और यादव परिवार को सबसे पहले इस मसले को सुलझाना चाहिए. यह राजनीति करने का समय नहीं है जबकि यादव परिवार में उथल-पुथल चल रही है.