संसद का शीतकालीन सत्र खत्म होने के बाद आज उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आमने-सामने हैं. कानपुर में पीएम मोदी ने अपने भाषण में कांग्रेस और बाकी विपक्षी नेताओं पर जमकर निशाना साधा, वहीं जौनपुर में राहुल गांधी ने नोटबंदी को लेकर पीएम को कटघरे में खड़ा किया. लेकिन इस बीच कुछ ऐसा भी हुआ जो आज के राजनीतिक माहौल में कम देखने को मिलता है.
दरअसल पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर में रैली को संबोधित करने जैसे ही राहुल गांधी मंच पर पहुंचे, वहां भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए, ये सुन राहुल ने अपना भाषण रोक दिया और कहा कि ये कांग्रेस की रैली है और कांग्रेस की रैली में मुर्दाबाद के नारे नहीं लगने चाहिए.
राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री हैं, उनसे वैचारिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन इसका अर्थ ये नहीं कि उनके मुर्दाबाद के नारे लगाए जाएं. राहुल के ऐसा करने पर इस तरह के नारे लगना बंद हो गए, हालांकि राहुल ने अपने भाषण की शुरुआत ही नोटबंदी को लेकर पीएम मोदी पर हमले से की.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले राहुल गांधी ने पीएम के निजी भ्रष्टाचार के सबूत होने का दावा किया था. उसके बाद वे कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ किसानों की समस्याओं को लेकर पीएम मोदी से मिलने भी गए थे और मोदी ने तब उनसे कहा था कि वे उनसे मिलते रहा करें.
'Murdabad'kattarpanthi bolte hain, RSS ke log bolte hain: Congress VP Rahul Gandhi pic.twitter.com/nvdx1z4D6N
— ANI UP (@ANINewsUP) December 19, 2016