भले ही कांग्रेस और समाजवादी पार्टी किसी भी गठबंधन से इनकार कर रहे हो लेकिन जमीनी स्तर पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को अब भी गठबंधन होने की पूरी उम्मीद है. इसी उम्मीद में इलाहाबाद में कांग्रेस के नेता ने गठबंधन की आस में ऐसा पोस्टर लगाया है जिसमे समाजवादी पार्टी के और कांग्रेस नेताओं की तस्वीर एक साथ लगी है. इलाहाबाद के सुभाष चौराहे पर कांग्रेस नेता द्वारा लगाया गया ऐसा ही एक पोस्टर है जिसमें राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रमोद तिवारी के अलावा यूपी के सीएम अखिलेश यादव की है फोटो एक साथ है, पोस्टर में लिखा है हाथ से हाथ मिलाए यूपी में आओ मिलकर सरकार बनाएं.
इलाहबाद में ये पोस्टर रातों रात लगे है और ये माना जा रहा है कि गुरुवार शाम अखिलेश और मुलायम सिंह के आमने सामने हो जाने और अखिलेश की अलग लाइन लेने के बाद अब कांग्रेस के भीतर अखिलेश गुट से
गठबंधन की आस जगी है.
ये भी पढ़ें -
अगर अखिलेश हुए सपा से अलग तो साथ आ सकती है कांग्रेस!