scorecardresearch
 

#ExitPoll2017: यूपी में खत्म होगा BJP का वनवास, मिलेंगी 251 से 279 सीटें

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव सात चरणों में पूरा हो चुका है. गुरुवार को एग्जिट पोल के नतीजे आ रहे हैं. यूपी में कमल खिल सकता है. बीजेपी न केवल सबसे बड़ी पार्टी बनती नजर आ रही है बल्कि उसे पूर्ण बहमुत भी मिल सकता है. बता दें कि 2012 चुनाव में 59.40 % प्रतिशत वोटिंग हुई थी, जबकि इस बार चुनावों में वोटिंग प्रतिशत बढ़कर 60.03% पहुंच गया. अब इंतजार 11 मार्च को होने वाली मतगणना का.

Advertisement
X
यूपी चुनाव- एग्जिट पोल
यूपी चुनाव- एग्जिट पोल

Advertisement

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव सात चरणों में पूरा हो चुका है. गुरुवार को एग्जिट पोल के नतीजे आए. इंडिया-टुडे-एक्सिस माइ इंडिया के एग्जिट पोल नतीजों के मुताबिक, यूपी में कमल खिल सकता है. बीजेपी न केवल सबसे बड़ी पार्टी बनती नजर आ रही है बल्कि उसे पूर्ण बहमुत भी मिल सकता है. बता दें कि 2012 चुनाव में 59.40 % प्रतिशत वोटिंग हुई थी, जबकि इस बार चुनावों में वोटिंग प्रतिशत बढ़कर 60.03% पहुंच गया. अब इंतजार 11 मार्च को होने वाली मतगणना का. आपको यह भी बता दें कि यूपी में सरकार बनाने के लिए पार्टियों को 202 सीटें हासिल करनी होंगी.

ये हैं एग्जिट पोल के आंकड़े
बीजेपी+सहयोगी: बीजेपी (241-265), अपना दल (6-8), एसबीएसपी (4-6)- कुल (251-279)
सपा+कांग्रेस: सपा (78-97), कांग्रेस (10-15)- कुल (88-112)
बीएसपी: 28-42
आरएलडी: 2-5
अन्य: 4-11

Advertisement

एग्जिट पोल के मुताबिक चुनावों में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को कुल 36 प्रतिशत वोट मिले. जबकि सपा और कांग्रेस के पक्ष में महज 30 फीसदी. मायावती की बीएसपी के पक्ष में जनता ने 22 फीसदी मतदान किया जबकि अन्य को कुल 12 प्रतिशत वोट मिले

आपको बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 15.21 प्रतिशत ही वोट मिले थे. मतलब इन चुनावों में बीजेपी को मोदी लहर का फायदा होता नजर आ रहा है उसके वोट शेयर में गुणात्मक वृद्धि उसी का नतीजा हैं. सपा को 2012 में हुए विधानसभा चुनावों में कुल 29.29 फीसदी वोट मिले थे और कांग्रेस को 13.26 फीसदी. मतलब साफ है कि इस बार यूपी की जनता ने सपा-कांग्रेस गठबंधन के पक्ष में कुछ कम मतदान किया. मायावती का जादू इन चुनावों में भी नहीं चला, पिछले चुनावों में बीएसपी को कुल 25.95 प्रतिशत वोट मिले थे जबकि इन चुनावों में 22 फीसदी.

इंडिया-टुडे-एक्सिस माइ इंडिया के एग्जिट पोल (चरणवार)

प्रथम चरण (73 सीट): बीजेपी ने मारी बाजी
बीजेपी: 50
सपा-कांग्रेस: 7
बीएसपी: 7
अन्य: 2
कड़ा मुकाबला: 7 सीटों पर

दूसरा चरण (67 सीट): गठबंधन ने बनाई बढ़त
बीजेपी: 21
सपा-कांग्रेस: 30
बीएसपी: 3
अन्य: 0
कड़ा मुकाबला: 13 सीटों पर

तीसरा चरण (69 सीट): बीजेपी आगे
बीजेपी: 39
सपा-कांग्रेस: 15
बीएसपी: 8
अन्य: 0
कड़ा मुकाबला: 7 सीटों पर

Advertisement

चौथा चरण (53 सीट): बीजेपी आगे
बीजेपी: 37
सपा-कांग्रेस: 5
बीएसपी: 0
अन्य: 4
कड़ा मुकाबला: 7 सीटों पर

पांचवा चरण (52 सीट): बीएसपी को सिर्फ एक सीट
बीजेपी: 26
सपा-कांग्रेस: 12
बीएसपी: 1
अन्य: 0
कड़ा मुकाबला: 13 सीटों पर

छठवां चरण (49 सीट): बीजेपी सबसे आगे
बीजेपी: 34
सपा-कांग्रेस: 8
बीएसपी: 5
अन्य: 0
कड़ा मुकाबला: 2 सीटों पर

सातवां चरण (40 सीट): बीजेपी सबसे आगे
बीजेपी: 34
सपा-कांग्रेस: 1
बीएसपी: 2
अन्य: 2
कड़ा मुकाबला: 1 सीटों पर

टाइम्स नाउ: बीजेपी को बहुमत

टाइम्स नाउ-वीएमआर के सर्वे के मुताबिक यूपी बीजेपी में 210 से 230 सीटें मिल सकती हैं. चुनावों में सपा-कांग्रेस गठबंधन को 110 से 130 सीटें मिलने का अनुमान बताया जा रहा है. वहीं, बीएसपी को सिर्फ 67 से 74 सीटों पर ही संतोष करना पड़ सकता है. एग्जिट पोल के मुताबिक इस बार यूपी में अन्य को 8 सीटें मिल सकती हैं. सर्वे के मुताबिक पश्चिम यूपी, अवध, रुहेलखंड, बुंदेलखंड और पूर्वी यूपी के अधिकतर हिस्सों में बीजेपी बढ़त बनाती दिख रही है.

न्यूज एक्स चैनल: बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी

न्यूज एक्स चैनल के मुताबिक किसी पार्टी को यूपी में पूर्ण बहुमत नहीं मिल रहा है. हालांकि जादुई नंबर (202) के सबसे नजदीक बीजेपी ही पहुंचती नजर आ रही है.

बीजेपी: 185
सपा-कांग्रेस: 120  
बीएसपी:  90
अन्य: 08

Advertisement

एबीपी: बीजेपी और सपा-कांग्रेस गठबंधन में कांटे की टक्कर

न्यूज चैनल एबीपी के आंकड़ों के मुताबिक यूपी में पूर्ण बहुमत किसी पार्टी को मिलता नजर नहीं आ रहा है. हालांकि सबसे बड़ी पार्टी बनकर बीजेपी ही उभर रही है.

बीजेपी: 164-176
सपा-कांग्रेस: 156-169
बीएसपी: 60-72
अन्य: 2-6

पहला चरण:  बीजेपी को बढ़त (15 जिलों की 73 सीट)

बीजेपी को पहले फेज में बढ़त मिल रही है. पहले चरण में 73 सीटों में से बीजेपी को 33-39 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, सपा को 20-26 सीटें ही मिलेंगी. बसपा को 12-16 सीटें से ही संतोष करना पड़ेगा. जबकि अन्य को 0-2 सीटें मिल सकती हैं.

दूसरा चरण: सपा निकली आगे (11 जिलों की 67 सीट)
बीजेपी: 15-21
सपा-कांग्रेस: 37-43
बीएसपी: 7-11
अन्य: 0-2

तीसरा चरण: सपा-बीजेपी में कांटे की टक्कर (12 जिलों की 69 सीट)
बीजेपी: 27-33
सपा-कांग्रेस: 25-31
बीएसपी: 9-13
अन्य: 0-2

चौथा चरण: बीजेपी ने मारी बाजी (12 जिलों की 53 सीट)
बीजेपी: 27-33
सपा-कांग्रेस: 16-22
बीएसपी: 2-6
अन्य: 0-2

पांचवा चरण: गठबंधन ने मारी बाजी (11 जिलों की 52 सीट)
बीजेपी: 14-20
सपा-कांग्रेस: 21-27
बीएसपी: 8-12
अन्य: 0-2

छठवां चरण: बीजेपी को बढ़त (7 जिलों की 49 सीट)
बीजेपी: 18-24
सपा-कांग्रेस: 14-20
बीएसपी: 8-12
अन्य: 0-2

सातवां चरण: बीजेपी ने मारी बाजी (7 जिलों की 40 सीट)
बीजेपी: 15-21
सपा-कांग्रेस: 9-15
बीएसपी: 6-8
अन्य: 0-2

इंडिया टीवी: बीजेपी सबसे आगे
इंडिया टीवी-सी वोटर्स के आंकड़ों के मुताबिक यूपी में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिल रहा है. हालांकि बीजेपी को सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर दिखाया जा रहा है.
बीजेपी: 155-167
एसपी-कांग्रेस: 135-147
बीएसपी: 81-93

Advertisement

आपको बता दें कि पिछली विधानसभा चुनावों में जनता ने अखिलेश को सत्ता सौंपी थी. 2012 के चुनावों में सपा 224, बीएसपी को 80, बीजेपी को 47 और कांग्रेस को 28 सीटें मिली थीं जबकि 24 सीटों पर अन्य दल और निर्दलीय पत्याशियों को मिली थीं. आपको यह भी बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में सिर्फ 6 निर्दलीय प्रत्याशी जीते थे.

Advertisement
Advertisement