scorecardresearch
 

अखिलेश और राहुल के बीच होने वाली मुलाकात फिलहाल के लिए टली

गौरतलब है कि 13 तारीख को चुनाव आयोग फैसला करेगा साइकिल किसकी होगी या किसकी नहीं या फिर अखिलेश की मोटरसाइकिल होगी ! उसके बाद कांग्रेस के साथ तालमेल की बात आगे बढ़ेगी.

Advertisement
X
राहुल - अखिलेश में बनेंगी बात !
राहुल - अखिलेश में बनेंगी बात !

Advertisement

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बीच होने वाली मुलाकात फिलहाल टल गई है, उत्तर प्रदेश के चुनाव के लिहाज से रणनीतिक खाता खींचा जा चुका है. लेकिन कांग्रेस ने अखिलेश को दो टूक कह दिया है कि पहले आप समाजवादी पार्टी के भीतर फैसला कीजिए फिर हम आपके साथ हैं, सूत्रों की माने तो अखिलेश यादव ने राहुल गांधी को संदेश दिया है कि समाजवादी पार्टी के भीतर का फैसला चुनाव आयोग 13 तारीख को करेगा, इसलिए उस फैसले के बाद ही हम मिलकर फैसला करें, आगे बढ़े बेहतर रहेगा. इसीलिए 10 जनवरी को राहुल और अखिलेश के बीच होने वाली मुलाकात फिलहाल आगे बढ़ गई है.

गौरतलब है कि 13 तारीख को चुनाव आयोग फैसला करेगा साइकिल किसकी होगी या किसकी नहीं या क्या अखिलेश की मोटरसाइकिल होगी ! उसके बाद ही कांग्रेस के साथ तालमेल की बात आगे बढ़ेगी. उस सूरत में अखिलेश पता करेंगे कि क्या वही सपा के सर्वे सर्वा है और वहीं सब कुछ तय कर रहे हैं. ऐसे में यह बात तो तय है कि कांग्रेस के रणनीतिकार और अखिलेश के सिपहसालार यह मान रहे हैं कि गठबंधन की घोषणा की तारीख को अभी आगे बढ़ा दिया गया है.

Advertisement

लेकिन अहम सवाल यही है कि क्या अखिलेश आगे बढ़कर फैसला करेंगे या फिर शिवपाल और अमर सिंह की शक्तियों से गिरे मुलायम की इस बात को मानेंगे कि कांग्रेस से तालमेल मत करो. मुलायम कहते हैं कि मुस्लिमों को कांग्रेस के पाले में मत जाने दो एक बार चले गए तो हमारी पार्टी को लंबे वक्त नुकसान होगा. वहीं अखिलेश कहते हैं जब मैं मुख्यमंत्री बनूंगा राहुल से लंबे वक्त का रिश्ता रखूंगा तो सियासी नुकसान नहीं फायदा होगा. ऐसे में सब कुछ अखिलेश के हिसाब से चला तो ग्रुप में कांग्रेस, अखिलेश, आरएलडी और तमाम जो छोटे दलों के बीच महागठबंधन होगा.

लेकिन मुलायम अगर अपने बेटे को अपने पाले में लाकर यह समझाने में कामयाब हुए कि कांग्रेस से तालमेल ना करो तब नई कहानी सियासत की इबारत लिख देगी. हालांकि अखिलेश के बारे में कहते हैं कि उनको क्या करना है, वो क्यों मुलायम के साथ जाएंगे हम तो राहुल का हाथ थामेंगे.

Advertisement
Advertisement