scorecardresearch
 

क्या 37 साल पुराना कांग्रेसी रिकॉर्ड तोड़ पाएगी मोदी लहर?

शुरुआती रुझानों में साफ नजर आ रहा है कि यूपी में एक बार फिर मोदी लहर काम कर गई है. होली से पहले भगवा रंग प्रदेश की सड़कों पर नजर आने लगा है. शुरुआती दौर में हुई मतगणना के नतीजों को देख लोगों को 1980 में हुए चुनावों की याद आ रही है.

Advertisement
X
यूपी में बीजेपी बहुमत की ओर
यूपी में बीजेपी बहुमत की ओर

Advertisement

शुरुआती रुझानों में साफ नजर आ रहा है कि यूपी में एक बार फिर मोदी लहर काम कर गई है. होली से पहले भगवा रंग प्रदेश की सड़कों पर नजर आने लगा है. शुरुआती दौर में हुई मतगणना के नतीजों को देख लोगों को 1980 में हुए चुनावों की याद आ रही है. 1980 के विधानसभा चुनावों में 309 सीटें मिली थीं. उस वक्त यूपी में कुल 425 विधानसभा सीटें थीं. खास बात यह थी कि बीजेपी को महज 11 सीटों से ही संतोष करना पड़ा था. दूसरी सबसे बड़ी पार्टी थी चौधरी चरण सिंह की जनता पार्टी सेक्यूलर (JNP(SC)), उन्हें कुल 59 सीटों पर जीत हासिल की थी.

ताजा आंकड़ों के मुताबिक 403 सीटों की विधानसभा में बीजेपी 280 से अधिक सीटों पर बढ़त बना चुकी है. सत्तारुढ दल समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन 75 के आसपास है तो बीएसपी 25 सीट पर. अब सभी को इंतजार परिणामों का है. देखना है कि बीजेपी इस बार कांग्रेस का पुराना रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं. हालांकि बीजेपी कार्यालय में सुबह से ही जोश का माहौल है और जश्न मनाया जा रहा है.

Advertisement

आपको बता दें कि वह यूपी की आठवीं विधानसभा थी और यह यूपी की 17वीं विधानसभा की तस्वीर है. 1980 में कांग्रेस की ओर से स्वर्गीय विश्वनाथ प्रताप सिंह की ताजपोशी हुई थी. अब देखना है कि बीजेपी की ओर से इस बार किसके सिर सत्ता का ताज होगा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी बड़े नेता कह चुके हैं कि यूपी का सीएम चेहरा संसदीय बोर्ड की बैठक में तय किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement